School in Danger: नवनिहालों के भविष्य है खतरे में स्कूल समय पर बाहर घूमना, छात्र-छात्राओं से स्कूल कार्य कराना, शिक्षकों द्वारा अपनी मर्जी से स्कूल आना पढ़िए

School in Danger: नवनिहालों के भविष्य है खतरे में स्कूल समय पर बाहर घूमना, छात्र-छात्राओं से स्कूल कार्य कराना, शिक्षकों द्वारा अपनी मर्जी से स्कूल आना पढ़िए

Chhattisgarh Talk/हेमन्त पटेल/ सारंगढ़ बिलाईगढ़: जाहिर है विकासखंड में शिक्षा की व्यवस्था का दायित्व विकासखंड शिक्षाधिकारी पर होता है।शासकीय प्राथमिक शाला चंदाई गांवों की स्कूलों की कहानियों पर गौर करेंगे तो सारंगढ़ ब्लॉक की शिक्षा की तस्वीर आपकी आंखो में झलक जाएंगी इसी तर्ज पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला चन्दई में शिक्षकों द्वारा अनिमित्तता बरतने पर लापरवाही संबंध में समस्त पालक एवं ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार मुख्य आठ बिंदु पर शिकायत दर्ज पहले बिंदु मे समय पर स्कूल नहीं आना और पालको द्वारा पूछे जाने पर बहाने बनाना औरबहस करना
दूसरे बिंदु मे छात्र-छात्राओं से स्कूल कार्य कराना जैसे साफ सफाई करना पानी पिलाना है चाय पिलाना झाड़ू लगवाना अन्य तीसरा बिंदु, त्रिपाठी सर द्वारा स्कूल समय पर बाहर घूमना और बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ाना चौथा बिंदु, बीईओ के समझाइस पर भी 2 साल से प्रधान पाठक द्वारा सफाई कर्मचारी (स्वीपर) की भर्ती न करना पांचवा बिंदु, प्रधान पाठक द्वारा पेरेंट्स पालक मीटिंग ना करना छठवा बिंदु, प्रधान पाठक द्वारा स्कूल परिसर आसपास की सफाई न करवाना सातवां बिंदु, प्रधान पाठक द्वारा स्कूल मेंटेनेंस में लापरवाही करना और अपनी मनमानी करना आठवा बिंदु, शिक्षकों द्वारा अपनी मर्जी से स्कूल आना और जाना अब आगे देखना है की कलेक्टर के द्वारा ऐसे कलयुगी टीचर पर क्या कार्यवाही करते है.

 


Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू, 15 साल छत्तीसगढ़ के लोगों ने बीजेपी की सरकार देख ली 5 साल कांग्रेस की सरकार देख ली, दोनों दल में कोई फर्क नहीं, ऐसा कोई सगा नहीं जो बीजेपी और कांग्रेस ने ठगा नहीं – अमित जोगी

Read More »
error: Content is protected !!