हसदेव महा आरती के लिए रुट चार्ट चार्ट जारी……

छत्तीसगढ़ टॉक कोरबा :- कोरबा में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू क्रान्ति सेना द्वारा बनारस के गंगा महाआरती की तर्ज पर कोरबा में देव दीपावली को लेकर सोमवार को माँ सर्वमंगला के पावन धरा हसदेव तट पर हसदेव महाआरती का आयोजन किया जाना है हिन्दू क्रान्ति सेना द्वारा इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है ।  वही पुलिस प्रशासन ने भी हिन्दू क्रान्ति सेना के साथ  मिलकर यातायात को लेकर रूट चार्ट  जारी कर दिया है । जिसमे दोपहर 3 बजे से भारी वाहनों को रोकने के साथ ही अलग अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है ।

राहुल चौधरी ने बताया कि हसदेव नदी के दोनों तरफ से लोग आरती का आनंद ले सकते है । दोनों तरफ ही सजावट की गई है । लोग समय से पहले आकर आरती में शामिल हो सकते है । महाआरती कराने के लिए बनारस से पंडित कोरबा पहुच रहे है।

error: Content is protected !!