Rangoli : मासूम बच्ची ने किया कमाल श्रेया की ऊंगलियों से आकार लेने वाली रांगोली हैरान करती है देखिए रांगोली में उभरता नया नाम

Rangoli : मासूम बच्ची ने किया कमाल श्रेया की ऊंगलियों से आकार लेने वाली रांगोली हैरान करती है देखिए रांगोली में उभरता नया नाम

Chhattisgarh Talk / राजकुमार मल / भाटापारा: छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 14 वर्षिय मासूम बच्ची ने कर दिया कमाल श्रेया सचदेव पढ़ती है कक्षा आठवीं में लेकिन रांगोली में यह नाम तेजी से जगह बना है। यह इसलिए क्योंकि प्रकृति के साथ प्रकृति के जनक, उसकी रांगोली की प्रेरणा रहे हैं।

रांगोली और शहर भाटापारा, अब एक दूसरे के पूरक बन चुके हैं। ऐसे में हर पर्व, हर उत्सव में यह आयोजन प्रमुखता के साथ न केवल होता है बल्कि सराहा भी जाता है। हैं इस कला में कई माहिर लेकिन श्रेया इनमें इसलिए अलग जगह बना रही है क्योंकि महज 14 बरस की उम्र में श्रेया की ऊंगलियों से आकार लेने वाली रांगोली हैरान करती है अपनी बारीकियों की वजह से। भगवान श्री गणेश जी की ताजा रांगोली प्रमाण है। श्रेया सचदेव अमित सचदेव की सुपुत्री है, जो लक्ष्मी अपार्टमेंट में निवास करते हैं।