Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024: राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ में बंफर भर्ती, यहां करे आवेदन

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024: राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ में बंफर भर्ती, यहां करे आवेदन
Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024: राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ में बंफर भर्ती, यहां करे आवेदन

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024: राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ में बंफर भर्ती, यहां करे आवेदन

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024: राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ भर्ती के लिए ChhattisgarhTalk Employment News जारी किया गया है। राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ भर्ती पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Cg Kishore Nyay Board Bharti 2024 लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य योग्‍यताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक Chhattisgarh Govt Job 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ भर्ती अर्थात Cg Kishore Nyay Board Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024

विभाग का नाम :- राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़
रिक्रूटमेंट बोर्ड  Cg WCD
परीक्षा/Advt No. Check Official Notification
वेतनमान  ₹ 2000 रुपए प्रति बैठक
आधिकारिक वेबसाइट  cgwcd.gov.in

इसे भी पढ़े- बीएसएफ में निकली भर्ती, हेड कांस्टेबल और एएसआई के 1526 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

छ्त्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए chhattisgarhtalk.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti Post Detail 2024

पदों के नाम पदों की संख्या
अध्यक्ष 07
सदस्य 28
सामाजिक कार्यकर्ता 14
पदों की संख्‍या  कुल 49 पद

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti Qualification and Age Limit

शैक्षणिक योग्‍यता  Post Graduate/Law/MSW
आयु सीमा 35 से 65 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी Chhattisgarh Govt Job
आवेदन मोड Offline

इसे भी पढ़े- आईबीपीएस ने निकाली भर्ती, ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के 9000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

How to Apply Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024

आवेदन प्रक्रिया

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Member Bharti 2024 पर आवेदक को Offline आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024 : राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट cgwcd.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर अप्‍लाई बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़े- वाह क्या सिन हैं साहब???????? शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

Cg Kishore Nyay Board Bharti 2024 : Fees, Important Date

आवेदक को Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024 में सम्मिलित होने हेतु निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग  ₹ -/-
अन्य पिछड़ा वर्ग  ₹ -/-
एससी/एसटी  ₹ -/-

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 12-06-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15-07-2024

आवश्‍यक दिशा-निर्देश

Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024 पर आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Cg Kishore Nyay Board Bharti 2024 पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को राज्य बाल संरक्षण समिति छत्तीसगढ़ भर्ती हेतु आवेदन प्रस्‍तुत करें।

Download Rajya Bal Sanrakshan Samiti Chhattisgarh Bharti 2024 Official Notification

महत्‍वपूर्ण लिंक:- Cg Kishore Nyay Board Bharti 2024 की विस्‍तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें।

व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें।

आधिकारिक अधिसूचना यहां से डाउनलोड करें। आवेदन फार्म के लिए क्लिक करें।

ड्रायविंग लायसेंस है परंतु नौकरी कर रहे हैं आंख से दिव्यांग वाली, छत्तीसगढ़ में इस जगह फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से करता हैं सरकारी नौकरी? -Government Job with fake handicapped certificate in Chhattisgarh