Rail Rtrike Chhattisgarh : बुलडोजर के बाद अब कांग्रेस सरकार का रेल रोको आंदोलन,, मोदी पर भड़की कांग्रेस सरकार

भाजपा भ्रष्टाचार, शराब बंदी सहित जनहित के मुद्दों के साथ ही केंद्र के पैसे से प्रदेश का विकास होने का दावा कर रही है। दूसरी तरफ चुनावी समर में भाजपा से एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद PCC चीफ दीपक बैज के साथ हर विधानसभा में पहुंच रहे हैं और संकल्प शिविर के बहाने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं 13 सितम्बर को कांग्रेस करेगी रेल रोको आंदोलन छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ट्रेनों के रद्द होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में ट्रेनों के लगातार रद्द होने के विरोध में कांग्रेस ने 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है.

Chhattisgarh Talk Election Special / rail strike CG : छत्तीसगढ़ में आरपी सिंह कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरपी सिंह ने कहा की मोदी सरकार ने लगातार 2020 से 32757 ट्रेनों को निरस्त की, तथा 2021 में 32151 ट्रेनों को निरस्त की, 2022 में 2474 ट्रेन निरस्त की, गई 3 साल में 67382 ट्रेनों को निरस्त किया गया. ऐसा करने से लोगों पर यह विश्वास हो जाएगा की रेल को मोदी सरकार उद्योगपति को बेच दे तो अच्छा है. मोदी सरकार अदानी को बेचे की फिराक में है।

 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली गई है तथा 2023 अगस्त माह में 208 ट्रेन निरस्त की गई है… तथा इसी अगस्त माह में 24 ट्रेन फिर निरस्त की गई… भाजपा राज्य में लगातार बुजुर्गों को जो ट्रेन में छूट मिली थी, छात्रों को मिलने वाली रियात भी निरस्त कर दी गई, किराए पर बेतहासा वृद्धि की गई, प्लेटफार्म टिकट कई गुना वसूल किया जा रहा है… दैनिक यात्री कर्मचारी छात्र छात्राओ , कामगार लोग ट्रेनों की लेट लतीफी से परेशान है… केवल मात्र उद्योगपतियों के लिए ही ट्रेन चलाई जा रही है…. वह भी माल ढुलाई के लिए– आरपी सिंह कांग्रेस प्रवक्ता छत्तीसगढ़

रेलबंदी को लेकर केंद्र और भाजपा को घेरने PCC की तैयारी

अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने के विरोध में प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 13 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय और रेलवे स्टेशनों में रेल रोको आंदोलन कर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा।

सरोज पांडेय ने सीएम बघेल को घेरा
कांग्रेस के रेल आंदोलन को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है कांग्रेस इसी प्रकार के काम करती है. प्रधानमंत्री जो विकास पैकेज छत्तीसगढ़ को देते हैं उस पर कभी कांग्रेस उनका धन्यवाद नहीं करती. उन्होंने कहा, “राजनीति करने के लिए बहुत फील्ड पड़ा है लेकिन विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ में रेल रोको आंदोलन की जहां तक बात है तो मुख्यमंत्री बहुत देर से सचेत हुए हैं. अगर मुख्यमंत्री ने इस आंदोलन के शुरूआत करने की बात कही है तो यह दुर्भाग्यजनक स्थिति है. छत्तीसगढ़ में जो समस्याएं हैं वह मुख्यमंत्री को पता है और उन्होंने चर्चा भी की है. वह अब इस पर राजनीति कर रहे हैं.”

रेलवे के खिलाफ चरणबद्ध चलेगा आंदोलन
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि रेलवे के खिलाफ यह आंदोलन चरणबद्ध चलेगा।  सभी प्रभारी अपने-अपने जिलों में प्रेसवार्ता लेंगे। इसमें केन्द्र सरकार की यात्री विरोधी रवैए की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। फिर 10,11 व 12 सितंबर को पम्पलेट, पोस्टर के जरिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ट्रेनों के रद्द होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में ट्रेनों के लगातार रद्द होने के विरोध में कांग्रेस ने 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को जमकर निशाना साधा. वहीं भाजपा (BJP) नेता और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में कोसरिया यादव समाज के कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देखो तब छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनें बंद कर दी जा रही हैं, रेल से यहां सिर्फ कोयला ढुलाई का काम हो रहा है. यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसेंजर ट्रेन में भी एक्सप्रेस का किराया ले रहे हैं. रेल के नाम पर नागरिक सुविधा शून्य और बद से बदतर होती जा रही है, इसलिए 13 तारीख को कांग्रेस पार्टी रेल आंदोलन करने जा रही है.

क्या है कांग्रेस का आरोप?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने की साजिश रच रही है और जल्द इसे निजी हाथों में सौंपने का षड्यंत्र किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बिना कोई कारण बताएं, बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है. रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को महीना हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है. ऐसे में महीना भर पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन कराने वाले नागरिकों की परेशानी से रेलवे और केंद्र सरकार कोई मतलब नहीं रहता है. रेलवे यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है. देश की आजादी के बाद ऐसी स्थिति केवल मोदी सरकार में आई है.


error: Content is protected !!