सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल,
PM Road Scheme: गड्ढा मुक्त प्रधानमंत्री सड़क योजना में अब भी बड़े-बड़े छेद, जर्जर व टूटी सड़कें बनी ग्रामीणों के जी का जंजाल
PM Road Scheme: बालगोविंद मार्कण्डेय: बलौदाबाजार जिले के समीपस्थ ग्राम कुकुरदी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाए गए सड़क में क्रेशर से निकलने वाले भारी माल वाहक वाहन बेखौफ दौड़ते रहते हैं। मालवाहक वाहनों के आवाजाही के कारण सड़क बत से बत्तर स्थिति में आ गई है।
PM Road Scheme: सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। सड़क में लगने वाले गिट्टी व बजरी भारी वाहनों के आवाजाही के कारण सड़क से निकलकर बिखरे पड़े हुए हैं। यह सड़क राहगीरों के लिए परेशानियों का सबक बनी हुई है इस मार्ग को ग्रामीणों व राहगीरों के लिए बनाई गई थी परंतु इस मार्ग में भारी वाहनों का आना जाना इतना ज्यादा हो गया है कि ग्रामीणों को इस सड़क में चलना मुश्किल हो गया है, सड़क में जगह-जगह मिट्टी व बजरी बिखरे होने के कारण लोग सड़क में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार उगल रहा जहरीला धुंआ, खुलेआम धधक रहे ईंट-भट्टे, पर्यावरण को नुकसान फिर भी प्रशासन क्यो मौन??
PM Road Scheme: सड़क में गिट्टी बजरी बिखरे होने के कारण माल वाहक वाहनों से छिड़क कर पैदल चलने वाले राहगीरों को दुर्घटना का शिकार बना रही है सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं रोज हो रही है। लोग इस मार्ग में चलने से डरने लगे हैं इस सड़क में रोजाना सैकड़ो भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है
इसे भी पढ़े- सीमेंट प्लांट के सीएसआर (CSR) मद से नही हो रहा कार्य | ग्रामीणों को नही मिल रहा मूलभूत सुविधाएं
PM Road Scheme: यह मार्ग बलौदा बाजार भाटापारा मुख्य मार्ग को गांव से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जो कुकुरदी से ग्राम ढनढनि को जोड़ती हैं। यह मार्ग जिला मुख्यालय बलोदा बाजार पहुंचने का मुख्य जरिया है इस मार्ग की लंबाई लगभग मुख्य मार्ग से 6 किलोमीटर है जो जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग से कुकुरदी होते हुए ढनढनि तक जाती है, लाखों की लागत से बनाया गया यह सड़क लोगों के लिए सुविधा काम मुसीबत ज्यादा साबित हो रही है जगह-जगह से क्षतिग्रस्त यह सड़क लोगों व मुसाफिरों के लिए चलने लायक नहीं है ऐसा नहीं की इसकी शिकायत नहीं की गई हो शिकायत होने के बाद व जिला मुख्यालय से इतने.