लोग हुए परेशान! ठेकेदार की मनमानी स्कुली बच्चे एवं बुजुर्गो को भारी परेशानी
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदा बाजार जिला विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत लावर में चल रहे नल जल योजना की तहत कार्य में मनमानी और गड़बड़ी के साथ साथ कछुए की चाल में चल रहा है कार्य की देरी की वजह से ग्रामीण एवं मजदूर किसान को घरेलू कार्य हेतु उपयोगी चीजे जैसे धान, चावल, स्वास्थ समबंधित समस्या पर एंबुलेंस को गली में घुस पाने में को लाने ले जाने में गलियों से गुजरकर अपने घर लाना ले जाना मानो पी एच ई विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार के द्वारा बंद कर दिया गया हो ऐसी स्तिथि निकलकर आ रही है और अभी तक है गलियों की।
PM Nal Jal Yojana Fail: जहा पर आज से लगभग 12 सप्ताह से अब तक है पहले गली का खुदाई किया है उसमें कही कही अभी तक भी पाइप नही डाले है ।और नही इसे अभी तक ठेकेदार गालियां में आए और न ही कोई अधिकारी देखने पहुंचे है जैसे बने बनाया रोड को तोड़कर लोगो को हो रही परेशानियों से वाकिब न हो और यह समस्या एक ही गांव नही आसपास की सभी गावो की समस्या बनी हुई है न कोई शिकायत कर पाते है ।और न ही कोई शिकायत पर उन पर कार्यवाही करते जिसके चलते बेखोप होकर ठेकेदार कार्य करते है पीएचई विभाग की सुस्ती और ठेकेदार की मनमानी और बेखॉफ कार्य से लोगो में समस्या से क्या लेना देना हो गए है।
PM Nal Jal Yojana Fail: वही पर सभी गली की खुदाई किए हुए है जिससे किसान मजदूर ट्रैक्टर पिकप मोटर सायकल को तो दूर बुर्जुग स्कूली बच्चे को चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा ,ज्ञात हो की नल जल योजना की तहत हर घर में पानी पहुंचाने को नल कनेक्शन दिया जाना है,जिसके लिए गलियों की खोदाई कर खुला छोड़ दिया गया है, वही कही कही पाइप डाला गया है,तो कही पर पाइप ही नहीं बिछाई गई है,और खुदाई के साथ भराई भी नही किए है तो लेवलिंग भी नही किए है।
इसे भी पढ़े– बड़ी घोषणा OP चौधरी बोले पीएम आवास बनाने के लिए निःशुल्क मिलेगा रेत, सदन में ये फैसला क्यो लिए पूरा पढ़िए
PM Nal Jal Yojana Fail: खोदाई का भराई भी नही किया गया और जानकारी मिली है की खुदाई हुई जगह को गांव के लोग ही भराई की है और कही कही ठेकेदार जेसीबी से भराई की है वहा पर क्रांक्रीट हुए रोड से निकले बड़े बड़े बोल्डर को यूं ही रास्ते में बिखेर कर चले गए है ,जिससे छोटे छोटे स्कूली बच्चे एवम बुजुर्गो चोट के ऊपर चोट आ रही है,
PM Nal Jal Yojana Fail: जिनकी जानकारी गांव के सरपंच को देने पर सरपंच रूपा देवी नेताम ने कहा क्या कहा ( ग्रामीण के साथ तो मैं भी परेशान हूं फोन के माध्यम से ठेकेदार से बात होती है पर मेरे द्वारा बार बार बोले जाने के बौजुद भी कोई कार्य को सही नही किया जा रहा है,कोई ध्यान नहीं दिया गया है ,जिसकी शिकायत मौखिक एवम लिखित में देने पर भी कोई कार्य में परिवर्तन किया गया, वही जानकारी संबंधित पीएचई विभाग की अधिकारी को भी है फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही सरपंच प्रतिनिधि योगेश ध्रुव ने पूछे जाने पर कहा की नल जल योजना की ठेकेदार की मनमानी और कार्य में लापरवाही की शिकायत मात्र एक गांव से ही नही बल्कि जहा जहा कार्य लिए है वहा सभी जगह वही हाल सुनने में आता है और सभी जगह का शिकायत की बात कहने पर ऊंचे पद पर बैठे मंत्रियों का नाम का हवाला और पहुंच बताते हुए ढंग से बात भी नहीं करते है।
इसे भी पढ़े- B.ed कि जगह शुरू हुआ आईटीईपी नया कोर्स!! टीचर बनने के लिए आईटीईपी कोर्स करना जरूरी जानिए ITEP के बारे में
PM Nal Jal Yojana Fail: वही हमारे रिपोर्टर के द्वारा पूछे जाने पर ठेकेदार के द्वारा पीएचई विभाग से एसडीओ से बात करो तो वही कार्य की जानकारी देगा उन्ही की वजह से कार्य हेतु राशि का भुगतान नहीं किए जाने से आगे की कार्य नही हो पा रहा है जब भुगतान करेगा तो ही आगे कार्य होगा अन्यथा मैं कहा से कर पाऊंगा।
संबंधित शिकायतों पर ठेकेदार को निर्देश जारी कर कार्य में गड़बड़ी को वही लेवलिंग न होने से आ रही परेशानी को दूर करना बताया गया। –-एसडीओ (पीएचई ) सिमगा