peace and tranquility : हरिद्वार आने पर मिलता है मन को सुकून औऱ शांति– शांतिकुंज आश्रम पहुंचे छ.ग. विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम पढ़िए

peace and tranquility : हरिद्वार आने पर मिलता है मन को सुकून औऱ शांति– शांतिकुंज आश्रम पहुंचे छ.ग. विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम पढ़िए

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / केशकाल : छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम इन दिनों अपने मित्रों के साथ हरिद्वार प्रवास पर हैं। यहां शांतिकुंज हरिद्वार की संचालिका माता शैल जीजी पंड्या से आशीर्वाद लेने के बाद देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

अपनी अलग शैली के लिए मशहूर संतराम नेताम साधारण जीवन जीते हुए अपने मित्रों के साथ हरिद्वार भ्रमण के दौरान ऑटो से यात्रा करते दिखे। संतराम नेताम ने बताया की हरिद्वार आने पर मन को सुकून मिलता है नई ऊर्जा का संचार होता है। हरिद्वार में स्थित शांतिकुंज एक ऐसा आश्रम है जहां ना केवल आप अपनी जड़ों से जुड़े रह सकते हैं, बल्कि जीवन की नई शैली, तमाम अच्छी आदतें और आत्मिकता भी महसूस कर सकते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून की तलाश में मैं भी जब शांतिकुंज आश्रम पहुंचा तो वाकई खुशी महसूस हुई।

“वेद संवत गायत्री” मंत्र के जाप से लोगों का जीवन बदल जाता है। करुणा और अच्छी सोच मानव जीवन की मूल भावनाएं हैं विवेक ईमानदारी जिम्मेदारी और बहादुरी को जीवन का अभिन्न अंग माना जाना चाहिए। शांतिकुंज में करोड़ों बार गायत्री मंत्र का जाप करके एक दिव्य वातावरण बनाया गया है यह ऊर्जा और चेतना प्रदान करता है तथा व्यक्ति में आनंद और उत्साह बढ़ता है।