Organization of placement camp: टीचिंग क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, जांजगीर रोजगार कार्यालय में 9 फरवरी को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, जिसमे विभिन्न पदों के लिए होगी भर्ती

Organization of placement camp: टीचिंग क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, जांजगीर रोजगार कार्यालय में 9 फरवरी को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, जिसमे विभिन्न पदों के लिए होगी भर्ती
Organization of placement camp: टीचिंग क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, जांजगीर रोजगार कार्यालय में 9 फरवरी को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, जिसमे विभिन्न पदों के लिए होगी भर्ती

Organization of placement camp: टीचिंग क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, जांजगीर रोजगार कार्यालय में 9 फरवरी को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, जिसमे विभिन्न पदों के लिए होगी भर्ती

लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपा : युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जांजगीर चांपा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 09 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से रोजगार कार्यालय, जांजगीर चांपा में किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में अघोर विद्यापीठ, पोड़ीदल्हा अकलतरा द्वारा विभिन्न पदों पर टीचर, लिपिक, कम्प्यूटर आपरेटर, एकाउन्टेंट, प्यून, आया आदि के लिए भर्ती की कार्यवाही की जाएगी.

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Organization of placement camp: जांजगीर जिला रोजगार अधिकारी एमआर जयसवाल ने ने बताया कि 09 फ़रवरी 2024 शुक्रवार को लगने वाले रोजगार मेला शिविर में अघोर विद्यापीठ, पोड़ीदल्हा अकलतरा द्वारा विभिन्न पदों पर टीचर, लिपिक, आपरेटर, अकाउंटेंट, प्यून, आया आदि के पद के लिए भर्ती लिए जाएंगे. जिसमे हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन, जीवविज्ञान, भौतिक, लेखा, बिजनेस स्टडी, अर्थशास्त्र, म्यूजिक टीजर, संस्कृत टीचर, कम्प्यूटर टीचर, इतिहास, लिपिक, कम्प्यूटर आपरेटर, अकाउंटेंट, प्यून, आया आदि के पद शामिल है.

भुपेश बघेल ने जिस मस्जिद को बनवाया उसी के ऊपर चला BJP का बुलडोजर जानिए पूरा मामला

CBSE नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त

Organization of placement camp: रोजगार अधिकारी ने बताया की इस सभी पद हेतु पुरूष एवं महिला दोनो आवेदक पात्र होगें. और सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जो न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तक है एवं सभी पदों के लिए अनुभव अनिवार्य है. शिक्षकों के पद के लिए बी.एड. एवं डी.एड. अनिवार्य होगा. अघोर विद्यापीठ, पोड़ीदल्हा अकलतरा द्वारा चयनित आवेदको को नियमानुसार वेतनमान दिया जावेगा. इस रोजगार मेला में चयनित आवेदक का कार्यक्षेत्र पोड़ीदल्हा अकलतरा रहेगा. आवेदको की जानकारी के लिए बताया की अघोर विद्यापीठ एक विद्यालय है जो सीबीएसई (CBSE) नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है.

छत्तीसगढ़ के सभी महिलाओं को मिल रहा 1000₹ महीना, क्या आपको मिल देखिए लिस्ट में अपना  नाम

Organization of placement camp: इस प्लेसमेंट कैम्प में जो भी अभ्यार्थी शामिल होना चाहते है वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित तिथि 09 फ़रवरी 2024 दिन शुक्रवार को उपस्थित हो सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है.