opposition to bjp : अर्जुनी में साहू समाज ने किया टंकराम वर्मा का विरोध! भाजपा से 5 से 10 लाख रुपए देने की हो रही थी बात पढ़िए पूरी खबर
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य में बलौदाबाजार विधानसभा के अर्जुनी ग्राम पंचायत में गुरुवार आज शाम के समय साहू समाज के द्वारा एक बैठक रखा गया जिसमें लगभग 200 से 300 लोग थे जहां बैठक में बातचीत करते हुए बात आगे बड़े ही रही थी कि अचानक से भाजपा प्रत्याशी बलौदाबाजार विधानसभा के टंकराम वर्मा वहां पर आ गए और भाजपा में मतदान करने की बात को लेकर के बात को आगे बढ़ने लगे जिसे साहू समाज में घोर विरोध किया, विरोध लगभग 2 घण्टे तक चला.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी हमें मालूम है कि इसमें मतदान करना है लेकिन इसमें आपके आने का यहां क्या मतलब अगर आना ही था तो 15 तारीख के पहले आते कल सुबह ही मतदान होना है और आप अचानक आज आ रहे हैं जो हमें सही नहीं लग रहा है और हम अपना नेता चुन लिए हैं और आप यहां से जाओ जिस पर टंकराम वर्मा के द्वारा 5 से 10 लाख रुपए देने की भी बात हो रही थी मगर साहू समाज ने इनकार कर दिया और टंकराम वर्मा का घोर विरोध किया उपरोक्त बातों की जानकारी साहू समाज के द्वारा बताई गई।