Naxalites sent to jail : भांसी में 14 वाहनों को आग लगाने वाले नक्सलीयो को भेजा जेल; 2 नाबालिक बालक सामने 9 आरोपी गिरफ्तार

Naxalites sent to jail : भांसी में 14 वाहनों को आग लगाने वाले नक्सलीयो को भेजा जेल; 2 नाबालिक बालक सामने 9 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Talk / असीम पाल / Dantevada News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने 9 नक्सलियों को पकड़ा है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद से सर्विंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी भांसी में 14 वाहनों को आग लगाने की वारदात में शामिल थे। दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह और 7 नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है। मामला फरसपाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कामालूर LOS कमांडर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20-25 माओवादी मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के अनुसार DRG, बस्तर फाइटर्स, CRPF के जवानों को चिडरापाल, मुण्डेर समेत आस-पास के इलाके में सर्चिग के लिए निकाला गया था।

भांसी क्षेत्र में आगजनी करने की घटना में शामिल 2 नाबालिक बालक सहित 9 माओवादी गिरफ्तार

  1. दशरु ओयाम पिता स्व0 सुकलू ओयाम उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य।
  2. संतोष उर्फ पाकलू मण्डावी पिता स्व0 लक्खू मण्डावी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिडरापाल कड़तीपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर चिडरापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य।
  3. गोपी कुंजाम पिता स्व. आयतु कुंजाम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिडरापाल कड़तीपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर चिडरापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य।*
  4. छोटू ओयाम पिता स्व0 सुक्कू ओयाम उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य।
  5. राकेश कड़ियाम पिता मनकू कड़ियाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोंडापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर कोण्डापाल पंचायत सीएनएम सदस्य।
  6. लालू कड़ती पिता स्व. बुगूर कड़ती उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली पिटोड़ीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर चेरली पंचायत सीएनएम सदस्य।
  7. मनीराम ओयाम पिता सोमडू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य
  8. अन्य 02 विधि से संघर्षरत् बालक सीएनएम सदस्य

https://youtu.be/VOcmT9W_0xw?si=q_CT2i0zs90LahEF

घेराबंदी कर पकड़ा

वहीं जब जवान इन्हीं इलाकों के जंगल में पहुंचे तो पुलिस को देखकर 9 संदिग्ध भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनसे पूछताछ की गई। जिन्होंने अपना नाम दशरु ओयाम, संतोष उर्फ पाकलू मंडावी, गोपी कुंजाम, छोटू, राकेश कड़ियाम, लालू कड़ती, मनीराम ओयाम बताया।

पुलिस ने इनकी पहचान नक्सलियों के रूप में की है। इनसे पूछताछ की गई। जिसमें इन्होंने बताया कि, पिछले कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर काम कर रहे हैं। सड़क काटना, बैनर-पोस्टर लगाने जैसे काम किया करते थे। 26 नवंबर को भांसी के डामर प्लांट में खड़ी 14 वाहनों को आग के हवाले करने की वारदात में भी शामिल थे। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।