Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Naxalites Arrested : दंतेवाड़ा में दो इनामी सहित चार नक्सली गिरफ्तार, 14 वाहनों में आगजनी की घटना में थे शामिल

Screenshot 2023 1201 222022

Naxalites Arrested : दंतेवाड़ा में दो इनामी सहित चार नक्सली गिरफ्तार, 14 वाहनों में आगजनी की घटना में थे शामिल

छत्‍तीसगढ़ राज्य में दंतेवाड़ा जिले के भांसी क्षेत्र में वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल दो इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Chhattisgarh Talk / असीम पाल / Dantevada : छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के भांसी क्षेत्र में वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल दो इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को रिमांड पर जेल भेजा गया है। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर व यंग प्लाटून सीआरपीएफ 230 बटालियन व थाना भांसी के संयुक्त बल भांसी क्षेत्र में आगजनी मामले में शामिल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम गहनार, कोण्डापाल, हुर्रेपाल व बेचापाल के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग के लिए रवाना हुआ।

  1. बोटी उर्फ बदरू इच्छाम पिता स्व. मंगू इच्छाम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल गायतापारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया कमाण्डर (1 लाख ईनामी)
  2. लक्ष्मण हपका पिता सोमलू हपका उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी एटेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष (1 लाख ईनामी)
  3. मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम पिता मंगलू इच्छाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर (मोटू उर्फ बुुधरू इच्छाम के विरूद्व थाना बचेली में पूर्व से अप. क्र. 11/2021 धारा 147, 148, 149, 435 भा.द.वि. पंजिबद्व है )
  4. सोनारू मड़काम पिता स्व. लच्छू मड़काम उम्र लगभग 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोण्डापाल गहनारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ग्राम कोण्डापाल डीएकेएमएस सदस्य

Naxal Attack In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव; 100 से ज्यादा नक्सलियों ने 14 गाड़ीयो को किया बर्बाद हुआ करोड़ो का नुकसान

इस बीच ग्राम हुर्रेपाल व कोण्डापाल के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर चार संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनकी शिनाख्त बोटी उर्फ बदरू इच्छाम निवासी हुर्रेपाल गायतापारा मिलिशिया कमाण्डर (एक लाख इनामी), लक्ष्मण हपका निवासी एटेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष (एक लाख इनामी), मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर तथा सोनारू मड़काम निवासी मिरतुर डीएकेएमएस सदस्य के रूप में हुई। सभी नक्सल आरोपितों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाने में कई गंभीर मामले लंबित: बताया गया कि सभी के विरूद्ध थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

 

Leave a Comment

CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….