Naxalite encounter : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के दौरान 8 नक्सली मुठभेड़, IED विस्फोट में 1 सुरक्षाकर्मी शहीद, 5 घायल
Chhattisgarh Talk / Special Report : छत्तीसगढ़ राज्य में 7 नवंबर मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. IED विस्फोट और सुरक्षा बलों के साथ 8 मुठभेड़ों की वजह से मतदान बेहद प्रभावित हुआ.
सुकमा जिले में 1 मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक विशिष्ट इकाई कोबरा का 1 कमांडो IED विस्फोट में घायल हो गया.
सोमवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान कांकेर जिले में IED विस्फोट में घायल सीमा सुरक्षा बल के 1 जवान ने मंगलवार को रायपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले में मंगलवार को बांदा, मिनपा और लकहपाल इलाकों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा, मिनपा मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि कांकेर जिले में छोटे पखांजूर और छोटेबेठिया इलाकों में मुठभेड़ हुईं.
उन्होंने कहा कि BSF और राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच झड़प के बाद एक AK-47 राइफल बरामद की गई. इस मुठभेड़ में भी कई नक्सलियों के मारे और घायल होने की खबर है.
बीजापुर मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए, ड्रोन वीडियो आया सामने
बीजापुर जिले में पदेड़ा गांव के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा, पदेड़ा मुठभेड़ में संभवतः कम से कम 3 नक्सली मारे गए क्योंकि घटनास्थल के ड्रोन वीडियो में नक्सली शवों को ले जाते हुए भागते दिख रहे हैं।
नारायणपुर में भी गोलीबारी
नारायणपुर जिले के गुडाडी गांव के पास और दंतेवाड़ा जिले के मंगनार गांव के पास भी नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच थोड़ी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
कांकेर: BSF जवान ने तोड़ा दम, 2 मतदानकर्मी घायल
सोमवार को कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में दो मतदानकर्मी और एक BSF जवान घायल हो गए, जब सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदान दल मतदान केंद्रों की ओर जा रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट हो गया. अधिकारी ने बताया कि घायल बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र सेवल (36) की मंगलवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.
71.48 प्रतिशत मतदान दर्ज
90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों के चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिनमें से 12 नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में स्थित हैं. अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हिंसा और बहिष्कार के आह्वान के बीच 71.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.