विधायक देवेंद्र यादव पहुँचे बलौदाबाजार! गिरौदपुरी धाम में गुरु घासीदास बाबा के दर्शन के लिए रवाना, जानें क्या बोले?

विधायक देवेंद्र यादव पहुँचे बलौदाबाजार! गिरौदपुरी धाम में गुरु घासीदास बाबा के दर्शन के बाद CJM कोर्ट में पेशी (Chhattisgarh Talk)
विधायक देवेंद्र यादव पहुँचे बलौदाबाजार! गिरौदपुरी धाम में गुरु घासीदास बाबा के दर्शन के बाद CJM कोर्ट में पेशी (Chhattisgarh Talk)

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का बलौदाबाजार में भव्य स्वागत, अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण, गिरौदपुरी धाम के दर्शन के रवाना हुई विधायक। पढ़ें पूरी खबर!

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज को गुरु घासीदास बाबा की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम के दर्शन के लिए निकले थे। इस यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार में रुके, जहां उनका शैलेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में युवाओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

बड़ी संख्या में लोग अंबेडकर चौक पर एकत्र हुए, जहां विधायक देवेंद्र यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सामाजिक न्याय का संदेश दिया।


विधायक देवेंद्र यादव: अंबेडकर चौक पर उमड़ा जनसैलाब, जोरदार स्वागत

विधायक देवेंद्र यादव जब बलौदाबाजार पहुंचे, तो अंबेडकर चौक पर भारी संख्या में समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। शैलेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में युवा जोश से भरे नजर आए और उन्होंने ‘जय भीम’ और ‘सामाजिक न्याय’ के नारे लगाए। देवेंद्र यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और समानता व न्याय का संदेश दिया।

➡️ बलौदाबाजार में स्वागत और मुलाकातों के बाद विधायक देवेंद्र यादव गिरौदपुरी धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए।

➡️ 2 अप्रेल को विधायक देवेन्द यादव की बलौदाबाजार CJM कोर्ट में होगी पेशी।


क्या था बलौदाबाजार आगजनी मामला?

10 जून 2024 को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में सतनामी समाज के धरना प्रदर्शन के बाद हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। यह विरोध प्रदर्शन 15-16 मई की रात महकोनी के अमरगुफा में स्थित जैतखाम को तोड़े जाने की घटना के बाद हुआ था। इस प्रदर्शन में देशभर से सतनाम पंथ के अनुयायी शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों ने हिंसा फैलाई, जिससे प्रशासनिक भवनों को भारी नुकसान हुआ। इस घटना में बलौदाबाजार कलेक्टोरेट, एसपी दफ्तर, तहसील ऑफिस समेत कई सरकारी दफ्तरों में आगजनी हुई। लगभग 200 वाहन जलकर राख हो गए, जबकि एसपी कार्यालय पूरी तरह जल गया था। अनुमान के मुताबिक, इस हिंसा से कुल 12 करोड़ 53 लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था।

🔥 10 जून अग्निकांड पीड़ितों से की मुलाकात

➡️ बलौदाबाजार में देवेंद्र यादव ने 10 जून अग्निकांड के आरोपियों और उनके परिवारों से मुलाकात की।
➡️ इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की है, जो पूरी तरह गलत है।
➡️ उन्होंने मांग की कि वास्तविक दोषियों को सजा दी जाए, लेकिन बेगुनाहों को झूठे मामलों में फंसाने की कार्रवाई बंद होनी चाहिए।
➡️ पीड़ितों से बातचीत कर उन्होंने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

17 अगस्त को हुई थी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी। उन्हें भिलाई में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 17 अगस्त की रात को ही बलौदाबाजार कोर्ट में पेशी हुई। देवेंद्र यादव की दूसरी पेशी 20 अगस्त को हुई। उसके बाद बलौदाबाजार कोर्ट में तीसरी पेशी 27 अगस्त को हुई। 3 सितंबर को चौथी पेशी हुई। 9 सितंबर को पांचवीं पेशी हुई। 17 सितंबर को उनकी छठवीं पेशी बलौदाबाजार कोर्ट में हुई। इसके बाद कई पेशी होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव जमानत याचिका के लिए अपील की। लेकिन बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट, जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार और हाईकोर्ट बिलासपुर से उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई। जिसके बाद विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई। जिस पर कोर्ट ने 20 फरवरी की तारीख सुनवाई के लिए तय की।

📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk)  अपडेट देता रहेगा!

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!

बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!

बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!

बलौदाबाजार में बीजेपी कार्यालय में हंगामा: निर्दलीय प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का जमकर विरोध!

इसे भो पढ़े- बलौदाबाजार जिला पंचायत चुनाव: फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और 15-15 लाख की डील! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बागियों का कब्जा?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!

error: Content is protected !!