MCB News : राज्य स्तरीय विधायक महापौर फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

MCB News : राज्य स्तरीय विधायक महापौर फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

Chhattisgarh Talk / हेमेन्द्र कारफार्म / एमसीबी चिरमिरी न्यूज़ : राज्य स्तरीय विधायक महापौर फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें विजेता टीम अदानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट की टीम को 2 गोलों से करारी शिकस्त दी जो की काफी रोमांचक भरा रहा

MCB News : छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी छेत्र के डोमानहिल शांतिकुंज क्रीडा स्थल ग्राउंड पर आयोजित आठ दिवसीय विधायक महापौर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन काफी रोमांच भरा देखने को मिला जिसमें अंबिकापुर से आए हुए अदानी ग्रुप और छत्तीसगढ फॉरेस्ट के बीच खेला गया।

MCB News : जिसमें आप को बता दे कि जहां एक तरफ यहां खेला गया फाइनल मैच काफी रोमांच बन रहा वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के जाने-माने लोक गीत कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक सुनील मानिकपुरी वह उनके सहयोगियों ने सभी का मन मोह लिया।

MCB News :  राज्य स्तरीय आयोजित विधायक महापौर फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम अदानी ग्रुप को एक लाख नगद एवं ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया वहीं उप विजेता टीम छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट को 51 हजार रुपए व ट्राफी स्वरूप भेंट की गई।

MCB News : क्षेत्र के इस दौरान क्षेत्र के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल एवम नगर पालिका निगम महापौर कंचन जायसवाल ने इस रोमांच भारी मैच में शामिल हुए प्रतिभागियों के प्रतिभा की काफी सराहना की एवं निरंतर युवा वर्ग के लिए उनके प्रतिभा को बढ़ावा देने की बात कही जोकि लगातार जारी है जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि युवा ही हमारे भविष्य हैं जिन्हें उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने का एक माध्यम है जो हम आगे भी करते रहेंगे – डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेद्रगढ़ विधानसभा


महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग होना जरूरी है, क्या है बैंक से आधार सीडिंग का मतलब, जिसके लिए बैंक में खाता धारकों की बैंक में लग रही है लंबी लाइनें

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लाभ पाने के लिए बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग होना जरूरी है, क्या है बैंक से आधार सीडिंग का मतलब, जिसके लिए बैंक में खाता धारकों की बैंक में लग रही है लंबी लाइनें

Read More »