छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज कोरबा :- कोरबा कलेक्टर अजीत वसंल के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बक्शी सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23/08/2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पतरापाली थाना कटघोरा में छद्मक्रेता के माध्यम से महुआ शराब की खरीदारी कर पुष्टि पश्चात् सुनीता पति पत्थर सिंह , सुमित्रा पति जगन्नाथ, मोहितराम पिता जगसाय ,चंद्रिका पिता मोतीलाल, चरणकुंवर पति अमरिका, सुशीला पति अशोक, सुशीला पति कन्हैया,प्रताप पिता जगन्नाथ,से कुल 161.3 लीटर शराब और 1000 किलो महुआ लाहन बरामद की गई।
आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख)34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया।।
आरोपियो को कटघोरा न्यायालय से 14दिनों के रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल,आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, मुकेश पाण्डेय, दीपमाला नागदेव, नारायण सिंह कंवर, जया मेहर , विजीता भगत ने कार्यवाही की।
इसमें आबकारी मुख्य आरक्षक – अजय तिवारी , राजीव जायसवाल ,संजय गुप्ता आबकारी आरक्षक,दशराम सिदार, शिवकुमार वैष्णव,
सिमोन मिंज, हेमप्रकाश डनसेनाऔर शरीफ खान का सराहनीय योगदान रहा।