kill the voiceless: बेजुबान को पटक-पटक कर मारा फिर उसके बाद फेक दिया कुएँ में; CPR दे कर बचाई गई जान पढ़िए

kill the voiceless: बेजुबान को पटक-पटक कर मारा फिर उसके बाद फेक दिया कुएँ में; CPR दे कर बचाई गई जान पढ़िए

Chhattisgarh Talk/ रवि मिश्रा/अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बिकापुर जिले में हुआ कुछ ऐसा मामला अंबिकापुर का है शाम 4 बजे के आसपास घड़ी चौक के पास पंचशील होटल के बगल मे इस्थित कुएँ मे कुछ बच्चों के द्वारा पहले तोह कुत्ते को पटक पटक के मारा जाता है और जब उतने से उनका मन नहीं भरता तोह उसे कुएँ मे फेक दिया जाता है.

संस्था संचालक सुधांशु शर्मा ने कहा कि हमारी बेजुबान टीम को जैसे ही सुचना मिलती है हम तुरंत मौके पर पोहोच रेस्क्यू करना सुरु कर देते हैँ. जब तक हम बच्चे को बाहर निकलते उसकी साँसे थम गई रहती है. आस पास के लोगो का कहना था की वो खत्म होगया है पर टीम हार नहीं मानती है और तुरंत बच्चे को CPR देना सुरु कर देती है. लगभग आधे घंटे तक CPR देने के बाद बच्चा सांस लेना सुरु करता है और तुरंत उसकी दवाईया कर उसे बेजुबान डॉग शेल्टर लाया जाता है उसके बाद बच्चे की केयर वही की जाती है. बच्चे का नाम हिम्मत रखा जाता है और वो अब शेल्टर मे ही है.