अवैध रेत खनन ने फिर ले ली एक मासूम की जान, भूखे भेड़िये की तरह नोच रहें रेत माफियाँ, अवैध उत्खनन का शोर लेकिन खनिज अफसर दिख रहे कमजोर

अवैध रेत खनन ने फिर ले ली एक मासूम की जान, अवैध उत्खनन का शोर लेकिन राजस्व मंत्री दिख रहे कमजोर
अवैध रेत खनन ने फिर ले ली एक मासूम की जान, अवैध उत्खनन का शोर लेकिन राजस्व मंत्री दिख रहे कमजोर

अवैध रेत खनन ने फिर ले ली एक मासूम की जान, भूखे भेड़िये की तरह नोच रहें रेत माफियाँ, अवैध उत्खनन का शोर लेकिन खनिज अफसर दिख रहे कमजोर

आज मेरे अस्तित्व पर भयानक ग्रहण लगे हैं, विकास नहीं विनाश के लिए सारे अतिक्रमण लगे हैं,मुझको जिंदा रहने दो यह सृष्टि जिंदा रह पाएगी वरना मेरी अंत हुई तो यह सृष्टि भी मिट जाएगी! उक्त व्यथा छत्तीसगढ़ की गंगा, छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा कही जाने वालीराज्य की सबसे बड़ी नदी महानदी की है जो आज अवैध रेत उतखनन के कारण अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

बलौदाबाजार: सियासत की धमक व प्रशासन की कमीशनखोरी का शिकार बनी महानदी आज बहुत बैचेन व्याकुल और असहाय नजर आ रही है । रेत माफियाओं से सांठ गांठ करने में विभागीय अमले ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और इन्ही के संरक्षण में माफियाओ द्वारा पवित्र महानदी का सीना छलनी किया जा रहा है। नियमतः अधिकृत रेत घाट में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रेत निकाली जाती है लेकिन चंद रुपयों के लालच में अवैध तस्कर भूखे भेड़िये की तरह रातभर महानदी का पेट चीर रहें है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ट्रैक्टर से कुचलकर बच्ची की मौत के बाद कांग्रेस विधायक संदीप साहू ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे हैं। विधायक साहू आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है। विधायक ने अवैध रेत उत्खनन और राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि, जिनके संरक्षण में अवैध रेत खनन हो रहा है, उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद, हाई डोज़ देकर मौत की दुकान चला रहे झोलाछाप डॉक्टर, कब होगा मौत की दुकान बंद?

दरअसल यह पूरा मामला पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम खैरी का है। जहां पर अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रैक्टर ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। जिसके बाद आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। अधिकारियों की समझाइश देने के बाद कारवाई करने की सहमति दी। इसके बाद मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने शव को उठाकर ले जाने की मंजूरी दी

महीनों से चल रहा अवैध रेत परिवहन का धंधा

गांव में महीनों से अवैध रेत खनन का काम चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से 5 किमी. दूर ग्राम मुड़ियाडीह में महानदी से रोज सैंकड़ों गाड़ियां अवैध रेत लेकर गांव की सकरी गलियों से निकलती है। इसकी सूचना कई बार प्रशासन को दी गई, लेकिन इसके बावजूद खनिज विभाग राजस्व विभाग के अधिकारी आते है और देखकर चले जाते है। ग्रामीणों ने तो यह भी आरोप लगाया कि अवैध खनन पर विभाग के कुछ अधिकारी गाड़ी वालों से पैसा लेकर छोड़ देते हैं।

इसे भी पढ़े: CDTH नई सुविधाओं और अत्याधुनिक मशीनों से अब बलौदाबाजार में ही सम्भव होगा सभी तरह के जांच एवं उपचार, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं?

विधायक ने हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की

दुर्घटना को लेकर विधायक,संदीप साहू ने कहा कि, जिनके संरक्षण में अवैध रूप से रेत की लोडिंग होती है उन पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। इसके अलावा वन विभाग और खनिज विभाग के अधिकारियों से ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया जाए। विधायक साहू समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता और खैरी गांव के ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर एसडीएम और तहसीलदार पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

परिजन शव देनें को तैयार ही नहीं

घटना स्थल में माहौल अभी ठीक नहीं है, पुलिस और प्रशासन अपनें स्तर पर मामले में परिजन और ग्रामीण जन को समझानें में लगे हुए है।

अब देखनें वाली बात यह होगी कि प्रशासन किस प्रकार से परिजन और ग्रामीण के बीच समन्वय बनाकर मामला शांत करता है।

illegal mining in Chhattisgarh: राजस्व मंत्री के गृह जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन कर रॉयल्टी चोरी का बड़ा खेल, प्रशासन नहीं कर रही कार्यवाही, जिला अधिकारी ही राजस्व मंत्री को कर रहे गुमराह

Special report correspondent in Baloda bazar: खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत व खबर प्रकासन के बाद जागा जिला प्रशासन 6 चेन माउंटेन सहित रेत भरी 27 हाईवा अभी तक जब्त 

कैसे आगे बढ़ेगा खेल में छत्तीसगढ़?, जब बदहाली के आंसू बहा रहा स्टेडियम, खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल, ना मैदान ना ही कोच

Leave a Comment