Illegal mining in Chhattisgarh : खनिज के अवैध उत्खनन अपने चरम पर, अवैध उत्खननकर्ता ,परिवहनकर्ता, भण्डारकर्ताओं केे विरूद्ध की जा रही निरंतर कार्यवाही

 

Chhattisgarh Talk / हेमेन्द्र कुमार / कोरिया : मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ले में लगातार बढ़ रहे खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता ,परिवहनकर्ता, भण्डारकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसके तहत जिले के खनिज अमला द्वारा तहसील बैकुण्ठपुर एवं पटना क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,- Illegal mining in Chhattisgarh

Illegal mining in Chhattisgarh : जिसमें अवैध परिवहनकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए खनिज रेत के 04 वाहन, खनिज गिट्टी के 01 वाहन एवं खनिज मिट्टी तथा ईट के 01 वाहन पर प्रकरण दर्ज कर उक्त वाहनों को समीपस्थ थाना बैकुण्ठपुर, चरचा एवं पटना के सुपुर्दगी में दिया गया है।


Illegal mining in Chhattisgarh : जब्तशुदा वाहन मालिकों को अवैध उत्खनन, तथा परिवहन एवं भण्डारण न किये जाने का चेतावनी दिया गया है। प्रशासन ने तय किया है कि मौके पर यानी रंगे हाथों दूसरी बार अवैध खनन करते पकडे़ जाने वालों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी और कोर्ट में जुर्म साबित होने पर ऐसे लोगो को दो से पांच साल तक की सजा के साथ ही पांच लाख रूपये का जुर्माना भी लगेगा।

Illegal mining in Chhattisgarh : रेत, गिटटी और मुरूम तथा मिट्टी की अवैध खुदाई करने वालों की गाड़ियां जब्त करने के साथ उन पर जुर्माना लगाया जाता है लेकिन अब इस तरह के अवैध काम को रोकने के लिए प्रशासन स्तर से एफआईआर कराने के निर्देश दिए गये है एवं ऐसे व्यक्ति तथा संस्था द्वारा जिनके विरूद्ध खनिज नियमों के तहत् आवश्यक रूप से अभियोजन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है।