कैसे आगे बढ़ेगा खेल में छत्तीसगढ़?, जब बदहाली के आंसू बहा रहा स्टेडियम, खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल, ना मैदान ना ही कोच

खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल..ना मैदान ना ही कोच, छत्तीसगढ़ में खेल विभाग का बुरा हाल
खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल..ना मैदान ना ही कोच, छत्तीसगढ़ में खेल विभाग का बुरा हाल

कैसे आगे बढ़ेगा खेल में छत्तीसगढ़?, जब बदहाली के आंसू बहा रहा स्टेडियम, खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल..ना मैदान ना ही कोच

छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदा बाजार में खेल विभाग का हालत खस्ता है। यहां खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया है। अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर केंद्रित रहेगा जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा। दावा किया जा रहा है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का यह अभियान 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की जयंती स्वच्छ भारत दिवस पर पूर्ण होगा तथा तब तक जिले की स्थिति बदल जाएगी।

अभियान का शुभारंभ कलेक्टर द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बलौदा बाजार में साफ सफाई एवं श्रमदान कर किया गया तथा नपा अध्यक्ष समेत नगर के बड़े जनप्रतिनिधियों ने बाकायदा श्रमदान कर जिला मुख्यालय बलौदा बाजार समेत पूरे जिले में लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की पहल की है परंतु जिले के जिला स्तरीय अधिकारी ही अभियान को लेकर कितने संजीदा हैं इसकी बानगी कलेक्टोरेट कार्यालय के पीछे स्थित आऊटडोर स्टेडियम में नजर आती है।

इसे भी पढ़े: हल्की बारिश में डूबा पौने 2 करोड़ का फुटपाथ, विकास के नाम पर कैसे लिखी जाती है भ्रष्टाचार की इबारत?, डबल इंजन BJP सरकार की पढ़े यह गाथा

बलौदा बाजार खिलाड़ियों के लिए नहीं हैं सुविधाएं

बलौदा बाजार में खेल विभाग महज एक कमरे में संचालित हो रहा है। जहां महज तीन लोग पदस्थ हैं, इनमें एक महिला अधिकारी भी हैं, जिनके लिए विभाग के भीतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि जिले में खेल विभाग के पास खुद का कोई मैदान, कोच और ट्रेनर भी नहीं है, जो खिलाड़ियों को खेल की बेसिक ट्रेनिंग करा सकें। वहीं जब इस मामले में खेल विभाग के मंत्री टंक राम वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि खेल विभाग के लिए नया बिल्डिंग बनाएंगे. साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम का रिनोवेशन कराएंगे। विभाग सुसज्जित किया जाएगा।

दरअसल जिला मुख्यालय बलौदा बाजार का इकलौता आऊटडोर स्टेडियम इन दिनों डिस्पोजल गिलास, प्लास्टिक की प्लेट तथा छोटी छोटी प्लास्टिक की पानी की बोतलों के कचरे से अटा पड़ा हुआ है। स्टेडियम में गैलरी, ग्राऊंड, नेट से लेकर चारों ओर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा भरा हुआ है जिससे प्रतिदिन प्रैक्टिस करने पहुंच रहे खिलाड़ियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राऊंड में प्रतिदिन प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी युवाओं ने बताया कि बीते दिनों चार दिवसीय 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजन में अधिकांश खेल इसी मैदान में तथा स्टेडियम में हुए थे।

प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था, तथा शिक्षा विभाग को ही बाकायदा स्टेडियम तथा मैदान की सफाई कराई जानी चाहिए परंतु आयोजन के पश्चात शिक्षा विभाग तथा नगर पालिका किसी ने भी स्टेडियम की सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया है नतीजा यह है कि आयोजन के चार पांच दिन बाद भी स्टेडियम की सफाई नहीं की गयी है तथा पूरा स्टेडियम तथा मैदान प्लास्टिक के कचरे से अटा पड़ा है तथा जिले में 17 सितंबर से जोरशोर से चालू किया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 शुभारंभ होने के पांच दिन बाद ही दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है।

नगर पालिका को सफाई करानी चाहिए

जिला प्रशासन के निर्देश पर राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। आयोजन के लिए बनाई गयी समिति में नगर पालिका भी है। नगर पालिका का दायित्व स्टेडियम तथा मैदान की सफाई का है। -हिमांशु भारती, डीईओ, बलौदा बाजार-भाटापारा

WhatsApp Group- Join Now

खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल, ना मैदान ना ही कोच….ओलंपिक के लिए कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी?

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) के लिए फ्रांस (France) में ओलंपिक मशाल (Olympic Torch) को प्रज्वलित कर रवाना कर दिया गया है. इसी के साथ अब तमाम जगहों पर चर्चा का केंद्र खेल होने वाला है। खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन इसी साल जुलाई और अगस्त में पेरिस (Paris) में होने वाला है। ओलंपिक में पदक जीतने के लिए होने वाले प्रयासों पर चर्चा के बीच जहां एक तरफ खिलाड़ी मैदान में उतर कर पसीना बहा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूरा भारत उम्मीद लगाए बैठा है कि आने वाले ओलंपिक की पदक तालिका में भारत (India) के खिलाड़ियों की भूमिका बढ़ेगी और पदक में इजाफा होगा।

वहीं बात करें खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की तो ओलिंपिक पोडियम (Olympic Podium) जैसी योजना चलाकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और खेलो इंडिया (Khelo India) के माध्यम से खिलाड़ियों की पहचान की गई है. देशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुनकर ओलंपिक के लिए तैयार किया जाता है।

छत्तीसगढ़ में खेल विभाग का बुरा हाल

वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में खेल विभाग का बुरा हाल है. खेल को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की व्यवस्था हैरान और परेशान करने वाली है। छत्तीसगढ़ सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा (Sports Minister Tank Ram Verma) के गृह जिले बलौदाबाजार (Baloda Bazar) में संचालित खेल विभाग का हाल ऐसा है कि यहां न तो पर्याप्त कर्मचारी हैं और न ही खिलाड़ियों के खेलने के लिए तमाम सुविधाएं। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री के गृह जिले का यह हाल है तो सोचिए पूरे राज्य का क्या हाल होगा?

शिक्षा विभाग के मिलीभगत से चल रहा फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल, सूचना के अधिकार (RTI) से हुआ खुलासा, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट -fake marksheets Scem in Education Department

क्या आप भी टिफिन मंगाते हैं? तो हो जाइये सावधान!! छत्तीसगढ़ में टिफिन का बिल स्वास्थ्यकर्मी को भरना पढ़ा 11 लाख!! -Chhattisgarh sex racket busted

नियमों का विसर्जनः बलौदाबाजार में ही नहीं बने कुंड, नदी-तालाबों में बहाई जा रही मूर्ति, कलेक्टर का आदेश बलौदाबाजार शहर में ही पालन नहीं?

Maa Bamleshwari Temple Dongargarh: मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए रहे सेवा पंडालों में बेहतर व्यवस्था, कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि पर्व की ली बैठक जाने क्या कहा

Maa Bamleshwari Temple Dongargarh: मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए रहे सेवा पंडालों में बेहतर व्यवस्था, कलेक्टर ने चैत्र नवरात्रि पर्व की ली बैठक जाने क्या कहा

Read More »
error: Content is protected !!