Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Gift To The People Of Bijapur News : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बीजापुर वासियो को 457 करोड़ 50 लाख की दी सौगात साथ ही नेशनल प्रतियोगिता भुवनेश्वर में भाग लेने वाली फुटबॉल टीम के सदस्य को किया सम्मानित

 

Chhattisgarh Talk / भरत दुर्गम / बीजापुर न्यूज : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर वासियो को 457 करोड़ 50 लाख की दी सौगात। वही दूसरी और गारमेंट्स पेक्टरी ,सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकपर्ण कर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण कर मिनी स्टेडियम पहुँचे सीएम।वही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्टॉल में जापान एवं चीन में आयोजित एशिया कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के सॉफ्टबॉल के 5 खिलाड़ियों सहित प्रथम जनजातीय खेलो इंडिया नेशनल प्रतियोगिता भुवनेश्वर में भाग लेने वाली फुटबॉल टीम के सदस्य को सम्मानित किया। Gift To The People Of Bijapur News

Gift To The People Of Bijapur News : प्रथम जनजातीय खेलो इंडिया नेशनल प्रतियोगिता भुवनेश्वर में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ की फुटबॉल टीम ने फायनल में झारखंड को परास्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।

Gift To The People Of Bijapur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक हैं छत्तीसगढ़ महतारी: मुख्यमंत्री बघेल गायता,पुजारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा-अर्चना की

Gift To The People Of Bijapur News : बीजापुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं।


Gift To The People Of Bijapur News : सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है।


Gift To The People Of Bijapur News : मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली, छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है।

Gift To The People Of Bijapur News : बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है।


Gift To The People Of Bijapur News : इस अवसर पर उद्योग ,वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा,विधायक विक्रम मंडावी जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्कमलेश कारम ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण,उपस्थित थे।

Leave a Comment