पंचायत सचिव बोला पंचायत में प्रावधान पर नही लिया कार्ययोजना में
Chhattisgarh Talk / लतीफ मोहम्मद / गरियाबंद देवभोग न्यूज : बरबहाली पंचायत में फिर एक बार पंचायती योजनाओ से उपेक्षित वार्ड वासियों ने आज श्रमदान व चंदे के पैसे से गली की साफ सफाई व मुरमीकरण कराया है। वार्ड 5 की पंच भानुमति मांझी ने कहा कि बारिश के दिनो मे गली में पैदल चलना दूभर हो जाता है।
Gariyaband News : इस मोहल्ले से गांव के लगभग 100 परिवार के सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। दो साल से मोहल्ले वासियों के साथ मांग करते आ रही थी पर पंचायत ने ध्यान नही दिया। मोहल्ले के प्रमुख शोभाराम मांझी, करन सिंह पाथर,जयलाल पाथर,कीर्तन पूजी,लक्ष्मण मांझी,लिंगराज पाथर,Gariyaband News
Gariyaband News : जुगेश्वर यादव ने मोहल्ले में आपसी चर्चा के श्रमदान व चंदा कर गली की सफाई व मुरमीकरण का फैसला लिया।सामने नवाखाई का पर्व था,लिहाजा सोमवार से काम शुरू कर मंगलवार को खत्म किया गया। लगभग 250 मीटर गली की पहले पोकलेन से कीचड़ की सफाई किया गया,फिर मूरम डालकर उसे आने जाने लायक बनाया।
Gariyaband News : इस काम मोहल्ले के प्रत्येक घर से एक सदस्य ने श्रमदान किया। लगभग 35 हजार का खर्च आया,जिसका भुगतान चंदे से किया गया। मामले में पंचायत सचिव कोमर्रा ने कहा की पंचायत के विकास निधि में स्वच्छता का प्रावधान है,लेकिन मुरमीकरण का प्रावधान नहीं है। कोई मांग नही किया इसलिए कार्य योजना में शामिल नहीं किया काम को। मामले में जनपद सीईओ प्रतिक प्रधान ने कहा की ग्राम विकास मद में प्राथमिकता से इन कार्यों को कराया जाना है। क्यों और कैसे नहीं हो सका जांच कराएंगे।
दो साल पहले सरपंच पति को 87 हजार का भुगतान किया जा चुका है
Gariyaband News : वार्ड क्रमांक 5 के जिस गली को आज श्रमदान से सफाई व मरम्मत किया गया है,उस गली के मरम्मत व मुरम ढुलाई के नाम पर तत्कालीन सरपंच सुमित्रा सिन्हा के पति पुनित सिन्हा को 87 हजार का भुगतान किया जा चुका है। मूरमीकरण को प्रावधान के विपरीत बताने वाला यही पंचायत सचिव का भुगतान चेक में दस्तखत है। ग्रामीणों ने बताया की गली सफाई ,मरम्मत व मूरमिकरण के नाम पर केवल घपला किया गया है। डेढ़ माह पहले भी इसी पंचायत के पोडागुरिया पारा व जोराबंदिया पारा के गलियों का मरम्मत ग्रामीणों ने श्रम दान से किया था।
परिवार को उपकृत करने के आरोप में सरपंच बर्खास्त हुई तो देवरानी को मिल गया प्रभार-
Gariyaband News : माह भर पहले ही इस पंचायत के सरपंच सुमित्रा को एसडीएम ने बर्खास्त कर दिया था। बेटा, पति,ससुर समेत अन्य रिश्तेदारों को उपकृत करने के आरोप में यह कार्यवाही किया गया था। सरपंच के बर्खास्तगी के बाद उसकी सगी देवरानी ऋतू सिन्हा को सरपंच का प्रभार विधिवत सौंपा गया है। देवरानी वार्ड क्रमांक 4 की पंच थी,पंचो के समर्थन पर उसे प्रभार दिया गया है।