First time voters: मतदान की प्रक्रिया जारी! फस्ट टाइम वोटर्स ने बताया उन्हें कैसा लगा, साथ ही 96 वर्षीय महिला ने जाहिर की खुशी देखिए वीडियो…. -Lok Sabha Election

First time voters: मतदान की प्रक्रिया जारी! फस्ट टाइम वोटर्स ने बताया उन्हें कैसा लगा, साथ ही 96 वर्षीय महिला ने जाहिर की खुशी देखिए वीडियो.... -Lok Sabha Election
First time voters: मतदान की प्रक्रिया जारी! फस्ट टाइम वोटर्स ने बताया उन्हें कैसा लगा, साथ ही 96 वर्षीय महिला ने जाहिर की खुशी देखिए वीडियो.... -Lok Sabha Election

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। दोपहर तीन बजे तक की बात करें तो रायपुर लोकसभा सीट से बलौदा बाजार जिले में बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में 42 प्रतिशत, भाटापारा में 47 प्रतिशत और जांजगीर लोकसभा सीट में बिलाईगढ विधानसभा में 45 और कसडोल विधानसभा में 43 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिसका नाम फूलमती हैं, वह आज अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ वोटिंग करने मतदान स्थल पहुची, साथ ही फस्ट टाइम वोटर्स ने में मतदान किया और छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ पर अपनी खुशी जाहिर की। -First time voters For Lok Sabha Election

संस्कृति वर्मा ने पहली बार अपना मतदान किया, मतदान कर संस्कृति वर्मा बहुत खुश नज़र आई, आगे कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि आने वाली नयी सरकार बनेगी वह शिक्षा स्तर को मजबूत बनाए, डेवलपमेंट करे, लोगो को रोजगार मिले साथ ही पानी व सड़क का सुविधा दे. -First time voters For Lok Sabha Election

इसे भी पढ़े- बेमेतरा जिले के लिए बुरी खबर! मतदान केन्द्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

फर्स्ट टाइम वोटर्स पीहू वर्मा ने भी पहली बार वोट डाला हैं पीहू वर्मा बलौदाबाजार की रहने वाली हैं, वह चाहती हैं कि आने वाली नही सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने व डेवलोपमेन्ट हो। मुझे खुशी हैं कि मैं आज लोक तंत्र के पर्व का हिस्सा बनी और मैं सभी जिले वासियो से अपिल करती हु की सभी घर से निकले और वोटिंग कर अपना मत का प्रयोग करे. -First time voters For Lok Sabha Election

आपको बता दें कि बलौदा बाजार जिले में 1009 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 201 महिला मतदान केंद्र और 30 आदर्श मतदान केंद्र हैं। जिस्म अलग-अलग थीम पर मतदान केंद्र को सजाया गया है। जांजगीर लोक सभा सीट के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के का शेड्यूल में जहां वन्य जीव और वन्य प्राणी और वन पर आधारित मतदान केंद्र बनाया गया है वही अमीर में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक शादी का मडवा बनाया गया है वही बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ के साथ ही छतरी से सजा हुआ मतदान केंद्र और मड़वा सहित सोलर ऊर्जा और रेड कॉरपोरेट की व्यवस्था वाली मतदान केंद्र बनाए गए हैं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो खनिज और दूसरी थीम पर मतदान केंद्रों को सजाया गया है। -First time voters For Lok Sabha Election

इसे भी पढ़े- MHA Job Vacancy: गृह मंत्रालय में निकली भर्ती, बिना परीक्षा के बंपर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

96 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

बलौदाबाजार की बुजुर्ग महिला जिसका नाम फूलमती हैं इसकी उम्र 96 वर्ष की हैं, वह आज अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ वोटिंग करने मतदान स्थल पहुची, 96 वर्षीय महिला वोटर्स से जब पूछा गया कि अपने वैलेट पेपर से क्यो नही किये जबकि पूरे जिले में विकलांग, बुजुर्ग, को यह सुविधा दी गयी थी की सभी के घर घर जा कर कराए थे उनका कहना था कि मुझे पहले की तरह बटन दबाकर मतदान करना था इसीलिए हमने वैलेट सुविधा का लाभ नही लिया–-First time voters For Lok Sabha Election

सुबह 7:00 से शुरू हुआ मतदान शाम 6:00 बजे तक चलेगा इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार खुद दिव्यंग्रत लेकर दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने का प्रयास करते दिखाई दिए। साथी कलेक्टर चंदन कुमार और एसएसपी सदानंद कुमार पूरे क्षेत्र में लगातार दौरा कर मतदान को सुचारू रूप से चलने के प्रयास करते दिखाई दिए।
बलौदा बाजार में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ती दिखी। सुबह मौसम खुशनुमा होने और आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवा चलने की वजह से लोगों की भीड़ ज्यादा दिखाई दी वहीं दोपहर में भीड़ पर थोड़ा नियंत्रण रहा इस दौरान कामकाजी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखाई दिए वहीं 3:00 के बाद मतदान केदो में एक बार फिर भीड़ दिखाई दी। -First time voters For Lok Sabha Election

पुलिसकर्मी की दादागिरी!! आव देखा-ना ताव, युवक को दनादन जड़े थप्पड़, पुलिस की मार से युवक का टूटा हाथों की उंगलियां देखिए वीडियो -Baloda Bazar policeman’s Hooliganism

 


Gift To The People Of Bijapur News : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बीजापुर वासियो को 457 करोड़ 50 लाख की दी सौगात साथ ही नेशनल प्रतियोगिता भुवनेश्वर में भाग लेने वाली फुटबॉल टीम के सदस्य को किया सम्मानित

Read More »