भाजपा में गुटबाजी: यहाँ के BJP कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी, जानिए पूरा मामला | PM Narendra Modi
LokSabha Election: रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ मंच पर सुहेला क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को स्थान नहीं देने और स्वागत की लिस्ट से नाम काटे जाने पर कार्यकर्ताओं ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी व्यक्त की। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी। इसी दिन रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए भी मतदान किया जाएगा। ऐसे में अबकी बार 400 पार के नारे लगाते हुए बीजेपी चुनावी कुरुक्षेत्र में उतरी है।
LokSabha Election: इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र का ताबड़तोड़ लगातार दौरा कर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में वे बुधवार को बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा में भेजने के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के सुहेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस कार्यक्रम में उस समय खलबली मच गई जब कार्यकर्ता नाराज हो गए।
इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?
LokSabha Election: असल में जैसे ही मुख्यमंत्री मंच से रवाना हुए नाराज कार्यकर्ताओं ने जमाकर अक्रोश व्यक्त किया। मंच और स्वागत में नाम नहीं आने से बीजेपी में गुटबाजी सामने आई। इस बात से सुहेला क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिली। मुख्यमंत्री के मंच से जाते ही मीडिया की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा। सुहेला क्षेत्र के आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को सुहेला से लीड मिला है। जहां के कार्यकर्ताओं की बदौलत बलौदा बाजार विधानसभा में भाजपा जीती वहां के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई।
LokSabha Election: जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर मंच पर और स्वागत से दूर कर दिया गया। वहीं मंच पर और स्वागत में उन्हें स्थान दिया गया जिन्होंने बलौदा बाजार में हराने की भूमिका निभाई है। जिस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में टंक राम वर्मा को हार का सामना करना पड़ा उन्हें आज मंच पर बिठाया जा रहा है और उन्ही को आगे किया जा रहा है साथ ही स्वागत भी उन्हीं से करवाया जा रहा है। इसके विपरित जिस जगह से बीजेपी लीड की ओर विधानसभा सीट को जीतकर वापसी की उस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी गई। नाराज कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ भाजपाई मानते भी दिखे, लेकिन सुहेला क्षेत्र के अति उत्साहित युवा और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी कहीं कम होती नजर नहीं आई। उनका आरोप यह भी रहा कि बलौदा बाजार के बीजेपी नेता मंत्री टंक राम वर्मा को साइड कर रहे हैं।
इस संबंध में भाजपा प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि यह संगठन का अंदरूनी मामला है, बैठकर इसे सुलझा लेंगे। -लक्ष्मी वर्मा, भाजपा
बीजेपी को मिली लीड से जीती सीट
बताते चलें कि नाराज़ भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को सुहेला और तिल्दा क्षेत्र से बड़ी लीड मिली थी। इसी के बदौलत भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा को जीत हासिल हुई और वे निर्वाचित होकर विधानसभा गए जहां उन्हें राजस्व और आपदा, खेल एवम युवा कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया। इस क्षेत्र से बीजेपी की जीत पर विपक्ष ने आरोप भी लगाया था।
वहीं नाराज भाजपा नेताओं में से एक रिपुसुदन वर्मा ने कहा कि मंच और स्वागत में जगह नहीं मिलने से कार्यक्रम में थोड़ा बहुत नाराजगी रहती है। -रिपुसुदन वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता
क्यों अहम है सुहेला क्षेत्र
बलौदा बाजार विधानसभा अब तक बीजेपी के लिए अभेद किला रहा है। लोकसभा चुनाव में पूरे क्षेत्र से भले ही बीजेपी को जीतती रही है, उसके लिए बलौदा बाजार आसान क्षेत्र नहीं रहा। यहां तक कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी अब तक बलौदा बाजार को मात्र दो बार ही जीत पाई है। इसपर भी बीजेपी को सुहेला और तिल्दा क्षेत्र से ही लीड मिला है।
LokSabha Election: बता दें कि बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी मतदाताओं में कुर्मी और साहू की संख्या ज्यादा है। यही एक बड़ी वजह रही है कि ज्यादा मतदाता होने के आधार पर जब भी कुर्मी प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया ज्यादा बार प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। अब इस बार जब जीत मिली है तो बीजेपी पूरे क्षेत्र से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खासकर उस जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां से प्रत्याशी के सपोर्टर ज्यादा हैं। लोकसभा चुनाव में रायपुर क्षेत्र से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए बलौदा बाजार विधायक और मंत्री टंक राम वर्मा लगातार प्रचार कर रहे हैं।
LokSabha Election: कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र से ज्यादा मतों का लीड मिले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। सुहेला क्षेत्र इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इंडस्ट्रियल एरिया है और यहां बड़ी संख्या में सीमेंट प्लांट के श्रमिक निवासरत हैं। साथ ही मंत्री टंक राम वर्मा का गृह ग्राम चांपा भी इसी क्षेत्र में आता है। यही वजह है कि मतदाताओं को साधने के लिए मंत्री टंक राम वर्मा और बीजेपी लगी हुई है।