Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Excise Department News: कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??

Excise Department News: कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??
Excise Department News: कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??

Excise Department News: कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??

Baloda Bazar-Bhatapara Excise Department News: प्रदेश के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के पलारी वृत्त लगातार अपने कार्यवाही व कर्मचारियों को लेकर सुर्ख़ियों बटोरती रही हैं, स्थिति अनुरूप आबकारी विभाग में एक ध्रुव तारा चमक रहा है। यह विभाग के लिए सकारात्मक नहीं बल्कि विभाग की छवी धूमिल करते हुए माफियाओं के लिए प्रकाश का काम कर रहा है।

Baloda Bazar-Bhatapara Excise Department News: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते तीन-चार दिनों से आबकारी अमला पलारी क्षेत्र में दिन तो दिन रात्रि में भी अवैध शराब नियंत्रण को बहाना बनाकर घूम रही है, बीते दिनों ग्राम बलौदी के घर में सूचना मिलते सूचना के अनुसार घर में तलाशी किया जाता है, क्योंकि गृह स्वामी अवैध रूप से शराब रखकर अपने घर में शराब बेचते पिलाते थे, तो उनके घर से शराब की कुछ मात्रा समूह को मिलती हैं, लेकिन उसको महज कुछ ही समय में आरोपी से मोटी रकम लेकर मौके पर ही छोड़ दिया जाता है।

इसे भी पढ़े- पानी टंकी बनाये बगैर खोद डाली गांव की पूरी गली!! तीन माह से गली में आवाजाही प्रभावित, पीएचई के जिम्मेदार अधिकारी देते हैं गोलमोल जवाब

Baloda Bazar-Bhatapara Excise Department News: बिल्कुल इसी तर्ज पर ग्राम पंचायत दतान में किसी महिला के घर में फिर से तलाशी की जाती हैं कुछ मात्रा में सरकारी शराब मौके पर पाया जाता है लेकिन उसको भी ध्रुव तारा अपने प्रभाव से लेनदेन करते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर छोड़ दिया जाता है यहां आपसी सामंजस्य केवल एक ही शर्त पर संभव है और वह है रुपए का लेनदेन।

ऐसे होता है हेराफेरी के खेल

Baloda Bazar-Bhatapara Excise Department News: हाल ही में बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिर्रा समिप के निवासी एक व्यक्ति को कम मात्रा शराब मिलने पर इसी प्रक्रिया के अनुरूप उठाकर बलौदाबाजार लेकर आए थे। पैसे का बातचीत तो हुआ लेकिन विगत तीन चार दिनों के क्रियाकलापों पर क्षेत्रीय स्तर के सक्रिय, सदस्यों को जानकारी होने पर उक्त जानकारी उचित माध्यम से उचित माध्यम तक पहुंचा दिया जाता है। तब आनन-फानन में उस व्यक्ति को बुलाकर उसका पैसा वापस लौटा दिया जाता है, और उचित व्यक्ति को इस मामले में पर्दा डालकर अपनी छवि जैसे तैसे ठीक करने में कामयाब हो जाती है। मगर कोई भी व्यक्ति अवैध कार्य करता है, किसी न किसी माध्यम से जानकारी उचित हाथों में आ जाती हैं। और अधिकारियो के निर्देश को अनुचित ढंग से उपयोग करके अपना जेब भर जाता है।

हमारी स्पेशल रिपोर्ट पढ़े- शराब की ‘होम डिलीवरी’ कराने वाले कांग्रेसी कर रहे हड़ताल!! जानिए कांग्रेस विधायक के इस हड़ताल के पीछे की पूरी सच्चाई? –

सभी दस्तावेज व जानकारी हमारे सूत्र के पास है सुरक्षित

Baloda Bazar-Bhatapara Excise Department News: खबर के सभी तथ्य सूत्र के पास अभी भी सुरक्षित ढंग से मौजूद हैं, जब चमकीले तारे से बातचीत करने पर जलेबी की तरह सीधी सीधी रेखा में बातचीत करते हुए कोई जानकारी होने से इनकार किया जा रहा है वह अगले अंक में प्रकाशित की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री पद का शपथ लेने के पश्चात टंकराम वर्मा ने बलौदाबाजार पत्रकारों से प्रेसवार्ता में उन्होंने साफ शब्दों में अवैध शराब और संलिप्त शराब कोचियों को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी और कहा कि अवैध शराब, जुए सट्टे का कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे भाजपा के हो या कांग्रेस के हो अवैध कार्य करने वाले पर कार्रवाई होगी. समाज सुरक्षित रहे, माता बहने सुरक्षित रहे मेरा पहला कर्तव्य है.– टंक राम वर्मा, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

Baloda Bazar-Bhatapara Excise Department News: यह खबर हमारे chhattisgarhtalk.com के रिपोर्टर राघवेंद्र सिंह के द्वारा भेजी व लिखी गयी हैं। इसका क्रेडिट बलौदाबाजार संवाददाता को जाती हैं……

Leave a Comment