Elephant created ruckus : जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, अधेड़ व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाल दिया पढ़िए पूरी खबर…
काम से गिधौरी पठार गया हुआ था मृतक। तभी क्षेत्र में विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने अधेड़ व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाल दिया
Chhattisgarh Talk / सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों ( elephant) का दल विचरण कर रहे हैं । विचरण करते-करते एक दंतैल हाथी गिधौरी पठार पहुंच गया। जहां एक अधेड़ व्यक्ति को पटक- पटक कर मार डाल दिया। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग की टीम (Forest Department team) को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार,
मृतक का नाम गरीबा बंजारे है। वह ग्राम सिंघीटार का निवासी था। बताया जा रहा है कि, किसी काम से गिधौरी पठार गया हुआ था। तभी क्षेत्र में विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने अधेड़ व्यक्ति को पटक- पटक कर मार डाल दिया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही वन विभाग की टीम लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील कर रही हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए जंगल ना जाने की भी सलाह दी भी हैं।