Election2023 : निगम आयुक्त मारपीट आरोप! शिकायत करने बड़ी संख्या में भाजपा के नेता थाने पहुचे जानिए क्या है मामला

Election2023 : निगम आयुक्त मारपीट आरोप! शिकायत करने बड़ी संख्या में भाजपा के नेता थाने पहुचे जानिए क्या है मामला

Chhattisgarh Talk / राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ राज्य के राजनादगांव नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के ऊपर भाजपा पार्षद वार्ड नम्बर 45 गगन आईच ने लगाया मारपीट और गाली गलौच का आरोप मारपीट में गगन आईच को आई चोट,थाने में एफआईआर की मांग को लेकर पहुचे बड़ी संख्या में भाजपाई,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल सहित पीड़ित पार्षद मोवजूद,बसन्तपुर थाने में एफआईआर को लेकर हंगामा,वही इस पूरे मामले में पीड़ित गगन आईच ने आयुक्त के खिलाफ एफआईआर करवाने के लिए लिखित आवेदन दिया है ,इस दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आयुक्त के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर को शिकायत करने की बात कही।

आयुक्त के साथ मारपीट करने का आरोप

दरसल पूरा मामला यह है कि वार्ड नम्बर 45 के भाजपा पार्षद गगन आईच ने पाताल भैरवी मंदिर जाने वाले सड़क में गड्ढे के मामले को लेकर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के सरकारी बंगले में गए थे जहाँ पर आयुक्त के साथ मारपीट करने का आरोप लगया है निगम के वार्ड पार्षद गगन आईच ने कहा कि आगामी नवरात्र पर्व के मद्देनजर उनके वार्ड में स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर जाने के सड़क में बड़े बड़े गड्ढे ही जिसको बनवाने के लिए पूर्व में निगम आयुक्त और कलेक्टर को जानकारी दी है कहा कि इसी मामले को लेकर आयुक्त से बात हुई लेकिन आयुक्त ने उनका नम्बर ब्लॉक कर दिया आज सुबह आयुक्त के सरकारी बंगले में जानने पर निगम आयुक्त ने गाली गलौच की और जान से मारने की नीयत से मारपिट किया जिससे उनके आंख के पास में चोट आई जिसकी शिकायत और एफआईआर की मांग को लेकर बसन्तपुर थाने आने की बात कही लेकिन 4 घण्टे के बाद भी एफआईआर नही हुई हैं –गगन आईच वार्ड पार्षद

शिकायत करने बड़ी संख्या में भाजपा के नेता थाने पहुचे

भाजपा पार्षद के साथ मारपीट के मामले में आयुक्त के खिलाफ शिकायत करने बड़ी संख्या में भाजपा के नेता थाने पहुचे जहाँ पुलिस के बीच जमकर बहस हुई वही भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा की आआयुक्त के द्वारा मारपीट और गाली गलौच किया गया जो कि अक्षम्य अपराध है थाने में एफआईआर करवाने आये है और लिखित शिकायत की है कहा कि विधानसभा चुनाव और आचार सहिंता लगी हुई है और आआयुक्त के द्वारा मारपीट की घटना को लेकर कलेक्टर से शिकायत और राज्य चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात कही और आआयुक्त को।हटाने की बात कही -अभिषेक सिंह पूर्व सांसद

वही इस पूरे मामले में नगर सीएसपी अमित पटेल का कहना है कि पार्षद गगन आईच ने आआयुक्त के खिलाफ मारपीट और गाली गलौच करने की।शिकायत की।है मामले की।जांच की।जा रही है -अमित पटेल सीएसपी