Diwali Festival: ड्यूटी और दीप पर्व साथ-साथ, 23 नहीं, अब 30 अक्टूबर तक ड्यूटी, सवाल- कैसे करें दीप पर्व की तैयारी?
डॉ. नरेंद्र वर्मा/बलौदाबाजार-भाटापारा: एक सप्ताह और चुनावी ड्यूटी करनी होगी। आठ दिवस काम कर चुकीं महिला शिक्षकों के लिए यह आदेश नाराजगी की बड़ी वजह बन रही है क्योंकि दीप पर्व (Diwali Festival) के दिनों में भी यह काम करना होगा।
कैसे मनाएं दीपावली?
Diwali Festival: स्कूल के दिनों में अनिवार्य सेवा दे रहीं महिला शिक्षकों के इस सवाल का जवाब देने से हर जिम्मेदार अफसर पीछे हो रहा है क्योंकि यदि जवाब दिया, तो ऐसे और कई प्रश्न सामने आएंगे, जो परेशानी बढ़ा सकते हैं।
बलौदाबाजार में 80 फ़ीसदी महिला शिक्षक
Diwali Festival: भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों में 80 फ़ीसदी महिला शिक्षक हैं।
स्वाभाविक सवाल- कहीं यह पूर्व नियोजित तो नहीं?? दर्जनों नाम गिनाए जा रहे हैं, जिन्हें अधिकारियों का कृपा पात्र माना जाता है।
छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम की खबर का असर: Indian Oil ने पीड़ित को दिया 20 लाख रुपय का चेक, Chhattisgarh Talk को किया धन्यवाद, जानिए मामला
23 नहीं, 30 अक्टूबर तक
Diwali Festival: 16 से 23 अक्टूबर तक संशोधन, नाम जुड़वाना, नाम कटवाना जैसे अहम काम करने थे लेकिन 22 अक्टूबर की दोपहर नया आदेश पहुंचा, जिसमें यह काम 30 अक्टूबर तक जारी रखने की सूचना दी गई है। यानी 8 दिन की ड्यूटी कर चुकी महिला शिक्षकों को 7 दिवस और यह काम करना होगा। नाराज कर गया यह आदेश। कहा जा रहा है कि दीप पर्व (Diwali Festival) के दिनों का अवकाश तो देना था। बाद के दिनों में ड्यूटी कर लेते।
ड्यूटी और दीप पर्व साथ-साथ
Diwali Festival: नए आदेश के अनुसार अब चुनाव ड्यूटी आगे बढ़ाई जा रही है। 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक यह काम निरंतर जारी रहेगा। मतलब एकदम स्पष्ट है कि दीप पर्व (Diwali Festival) की तैयारी के लिए कोई मौका नहीं मिलेगा क्योंकि पहले आदेश के अनुसार आठ दिवस और बाद के सात दिवस भी यह अनिवार्य सेवा शिक्षकों को भी करनी होगी। जान रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी दिक्कतों को लेकिन सहयोग से सभी ने दूरी बनाई हुई है।
इस संबंध में एसडीएम सक्षम अधिकारी हैं। किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए उन्हें अधिकृत किया गया हैं। -दीपक सोनी, कलेक्टर, बलौदाबाजार