Darshan of Ramlala: पूरा देश हुआ राममई! रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क स्पेशल ट्रेन, 650 श्रद्धालु शामिल

Darshan of Ramlala: पूरा देश हुआ राममई! रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क स्पेशल ट्रेन की सुविधा
Darshan of Ramlala: पूरा देश हुआ राममई! रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क स्पेशल ट्रेन की सुविधा

नेमिष अग्रवाल/Rajnandgaon News: राजनांदगांव से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई. 650 श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए. सांसद संतोष पांडे ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. बता दें कि यह ट्रेन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर शुरू की गयी है.

Darshan of Ramlala: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राममई हो गया है। कई राज्यों की सरकार अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए निशुल्क ट्रेनों की व्यवस्था कर रही है। ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या में रामलला का दर्शन कर सके पुरषो के अलावा ट्रेन में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी अयोध्या के लिए निकली है।

इसे भी पढ़े- पुरुषों को मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ? आया आवेदन

Darshan of Ramlala: आज राजनांदगांव से अयोध्या के लिए एक ट्रेन निकली है जिसमें ट्रैन टिकट , नाश्ता , पानी, भोजन की मुफ्त व्यवस्था की गई है । आस्था के ट्रैन 29 फरवरी को वापस छत्तीसगढ़ लौटेगी ।

संतोष पांडे राजनांदगांव संसद

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने कहा की 500 साल से हिंदू राम मंदिर का रास्ता देख रहे थे साथ ही साथ 1 लाख 75 हजार राम भक्त मंदिर के लिए शहीद हुए। 80 बार अयोध्या में हमले हुए और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत का प्रबंध रखी है।

जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम कर

जिला पंचायत सदस्य राजेश श्याम करने बताया कि उनके मंडल से 45 लोग जा रहे हैं, और कुल यहां से 650 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं।