Dantevada News : जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा को विधायक अटामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Dantevada News : जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा को विधायक अटामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

असीम पाल / दन्तेवाड़ा : केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये प्रदेश सहित दंतेवाड़ा जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी एवं उनसे चर्चा करने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित भी करवायेगी।

इस क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीन रथों को रूट एवं वाहन प्रभारी के साथ निर्धारित अलग-अलग ब्लॉक में विधायक चैतराम अटामी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर शसंजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।