Dantevada News : शनिवार रात तक शीतल सुराना की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रविवार की सुबह होगा गीदम थाने का घेराव
Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा न्यूज़ : गीदम निवासी शीतल सुराना के खिलाफ महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा… जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंदिरा शर्मा के नेतृत्व में महिलाएं पहुँची थाने…
दो दिन का दिया अल्टीमेटम
Dantevada News : तुलिका कर्मा ने कहा अगर शनिवार रात तक शीतल सुराना की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रविवार की सुबह होगा गीदम थाने का घेराव…
Dantevada News : गीदम थाना पहुँच महिलाओं ने किया जमकर हंगामा, कहा पुलिस के संरक्षण में आरोपी शीतल सुराना को सुनियोजित तरीके से कराया गया फरार…
Dantevada News : जिपं अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के कारण पुलिस दबाव में काम कर रही है…
Dantevada News : भाजपा सिर्फ कहती है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं और उनके कार्यकर्ता महिलाओं की इज्ज़त लूटने में लगे हैं, जिसका महिला कांग्रेस विरोध करती है…
Dantevada News : इस दौरान गीतांजली कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर, राधा साहू, राधा नाग, शिवकुमारी धुर्वे समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थे…