Dantevada News : भाकपा की जिला परिषद की बैठक हुई संपन्न, 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में होगी आक्रोश रैली”

Dantevada News : भरतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक किरंदुल के इंद्रजीत सिंह भवन में जिला परिषद के सदस्य एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कांमरेड राजेश संधू के अध्यक्षता मे हुई संपन्न

Chhattisgarh Talk / असीम पाल दंतेवाड़ा / दंतेवाड़ा न्यूज़ : भाकपा की जिला परिषद की बैठक हुई संपन्न, 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में होगी आक्रोश रैली”

Dantevada News : किरंदुल: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक किरंदुल के इंद्रजीत सिंह भवन में जिला परिषद के सदस्य एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कॉमरेड राजेश संधू के अध्यक्षता में हुई संपन्न। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।


Dantevada News : का. राजेश संधू ने इस संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विशाल आक्रोश रैली निकाली जायगी। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारापिछले चुनाव के समय वोट पाने के लिए जो वादे कर अब तक पूरा नहीं किया गया उसे आक्रोश रैली के द्वारा सरकार को याद दिलाया जाएगा।

Dantevada News : साथ ही दंतेवाड़ा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय निर्माण हेतु जल्द ही भूमि का रजिस्ट्रेशन कर भवन निर्माण कार्य किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर जिला परिषद की बैठक में तीन नाम आए हैं जिसे राज्य परिषद की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। का. राजेश संधू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिन मुद्दों को लेकर लड़ेगी उसमें प्रमुखता स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की मांग,

Dantevada News : जल जंगल जमीन की लड़ाई, बड़ी-बड़ी कंपनियों को यहां की जमीन जो बेचने की साजिश की जा रही है उसका विरोध, तथा अर्सलर मित्तल जैसे बड़ी कंपनी द्वारा जिले में जो प्रदूषण करने की साजिश किया जा रहा है उस पर रोक लगाने तथा अन्य कई मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा का चुनाव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लड़ेगी। आज के इस बैठक में के साजी, बहिलोचन श्रीवास्तव, भीमसेन, मंगलूराम, सुदरू राम कुंजन, मधुकर सीतापराव, अनिल राजीमोल, वाई अनिल आदि सदस्य उपस्थित थे।

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024

error: Content is protected !!