cricket competition In Balodabazar: बलौदाबाजार जिले में चल रहा क्रिकेट, रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

cricket competition In Balodabazar: बलौदाबाजार जिले में चल रहा क्रिकेट, रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
cricket competition In Balodabazar: बलौदाबाजार जिले में चल रहा क्रिकेट, रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

cricket competition In Balodabazar: बलौदाबाजार जिले में चल रहा क्रिकेट, रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

ताराचंद कठोत्रे/बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता मैं लाहोद ने मारी बाजी रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिताका आयोजन रखा गया था फाइनल मुकाबला लाहोद बनाम पनगाँव के बिच खेला गया जिसमे लाहोद की टीम ने ताश जीत कर पनगाँव की टीम को पहले बल्ले बाजी का नेवता दिया।

इंटर्नशिप और रिसर्च इंटर्नशिप पॉलिसी 2024 तैयार, यूजीसी ने राज्यों और विश्वविद्यालयों को भेजी गाइडलाइन देखे

cricket competition In Balodabazar: जिसमे पनगाँव की टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 8 ओवर मे 72 रन का लक्ष्य दिया था जवाब मे लाहोद स्टार की टीम के दोनों सलामी बल्ले बाजो ने ताबड़ तोड़ बल्ले बाजी करते हुए इस लक्ष्य को 5 ओवर मे ही हासिल कर किया फाईनल मुकाबला मे सबसे ज्यादा योगेश के बल्ले से रन निकले और नाबाद 45 रनो की पारी के बदौलत लाहोद स्टार की टीम विजयी दिलाई इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लाहोद स्टार द्वितीय पुरस्कार पनगांव एवं तृतीय पुरस्कार अचानकपुर को मिला।

cricket competition In Balodabazar: इस प्रतियोगिता का मैन ऑफ़ द सीरीज योगेश जिन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान 112 रन बनाये और 8 विकेट भी लिया बेस्ट बेस्ट मेंन रहे आकाश बेस्ट बॉलर संजू सेन बेस्ट कीपर सोहन बेस्ट फिल्डर परमेस्वर रहे इसी बिच मुख्य अतिथि के रूप मे आये हुए हमारे पूर्व जनपत उपा पवन साहू ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन।