Cricket competition in Balodabazar: क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी पर पीहू क्रिकेट क्लब सिरसाही ने किया अपने नाम

Cricket competition in Balodabazar: क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी पर पीहू क्रिकेट क्लब सिरसाही ने किया अपने नाम
Cricket competition in Balodabazar: क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी पर पीहू क्रिकेट क्लब सिरसाही ने किया अपने नाम

Cricket competition in Balodabazar: बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र ग्राम सर्रा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ। इस मुकाबले में सिरसाही क्रिकेट क्लब की टीम ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरबन्दा की टीम और गांव सिरसाही की टीम के बीच हुआ। जिसमें कैप्टन भूपेंद्र की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 58 रन बनाए।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरसाही की टीम ने ये लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया। सिरसाही टीम से ओपनिंग करने उतरे भुपेंद्र ने नाबाद 35 रन बनाए । जिसके बदौलत अपनी टीम को जीत दिला दी। जिसके लिए भूपेंद्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया

महेंद्र मोनू साहू ने विजेता टीम को किया इनाम वितरण

सर्रा गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को सम्पन्न हुआ मुख्य आतिथ्य महेंद्र मोनू साहू,खिलेंद्र साहू के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पीहू क्रिकेट क्लब सिरसाही और बरबन्दा के बीच खेला गया। जिसमे पीहू क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया। अतिथियों ने विजेता टीम को 30000 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 15000 रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेंद्र मोनू साहू ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है।

इसे भी पढ़े- ग्रामीणों संग सरपंच ने कर डाला बड़ा खेल: दुकान के लिए लाखों रुपए वसूली, 3 साल बाद भी खाली हाथ ग्रामीण

Cricket competition in Balodabazar: उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि खिलेंद्र साहू व केशव साहू ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।

Cricket competition in Balodabazar: उक्त अवसर पर उक्त अवसर पर पत्रकार संजू साहू, राघवेन्द्र साहू, अशोक वर्मा उपसरपंच प्रतिनिधि, नारायण वैष्णव, सुदर्शन वर्मा, मोतीराम साहू, साजन साहू, करण धीवर, आयोजक नारायण वैष्णव, नरेश धीवर, सितु वर्मा, कार्तिक राम साहू, विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ीगण बहुत संख्या में दर्शकगण ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस खबर को हमारे संवाददाता पनमेश्वर साहू ने कवरेज कर लिखा है।

 

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू, 15 साल छत्तीसगढ़ के लोगों ने बीजेपी की सरकार देख ली 5 साल कांग्रेस की सरकार देख ली, दोनों दल में कोई फर्क नहीं, ऐसा कोई सगा नहीं जो बीजेपी और कांग्रेस ने ठगा नहीं – अमित जोगी