Chhattisgarh Talk / नेमिष अग्रवाल / राजनादगांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनादगांव पहुंचे ,डॉ रमन सिंह जिला भाजपा कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव और भाजपा के द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक ली और कांग्रेस के भरोसे कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस सर्कार के ऊपर जमकर निशाना साधते हुए कहा की भूपेश सरकार ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं करवाया है ,वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कहा की कांग्रेस की सरकार में देश में आपातकाल लगा था और कांग्रेस के अध्यक्ष भाजपा को नसीहत दे रहे है ,
भाजपा के द्वारा निकली गई परिवर्तन यात्रा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह दो दिवसीय दौरे पर राजनादगांव पहुंचे और जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर भाजपा के द्वारा निकली गई परिवर्तन यात्रा को लेकर तयारी पर चर्चा कर बैठक लिया ,डॉ रमन सिंह ने कहा की पुरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की दो यात्रा निकाली जा रही है ,आगामी 16 और 17 सितम्बर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची और आगे निकलेगी जिसकी तयारी को लेकर बैठक ली जा रही है– डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
चावल बाटने का काम डॉ रमन सिंह ने किया उसी को कांग्रेस बढ़ा रही है
कांग्रेस सरकार के द्वारा लगाए जा रहे केन्दीय पूल में चावल पर्याप्त नहीं लेने के मामले में कहा की चावल बाटने का काम डॉ रमन सिंह ने किया उसी को कांग्रेस बढ़ा रही है ,भूपेश बघेल को लेकर कहा की पहले अपना वादा याद कर आपने चुनावी जनघोषणा पत्र में शरबा बंदी की बात कही आज गांव गांव में महिलाये पूर्ण शराब बंदी को लेकर पूछ रही है ,10 लाख बेरोजगारी भत्ता कहा चला गया ,आज दो लाख सविंदा कर्मचारी ,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पूछ रहे है क्या हुआ उनके वादे का जो चुनावी घोषणा पात्र में किया था ,पिछले दो सालो का बोनस का क्या हुआ ,गाय की बात भूपेश छोड़े जो जनता से वादा किया था भूपेश बघेल उसी से मुकर गया।
भूपेश बघेल ने 16 लाख गरीबो का पीएम आवास छिना
डॉ रमन सिंह ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की खरगे राजनादगांव के ठेकवा में भरोसे के सम्मेलन में आये लेकिन उनके सीएम ने राजनादगांव के विकास को छिना है जितने भी राजनादगांव में शाश्कीय कार्यालय थे जैसे एडीबी का कार्यालय दुर्ग चला गया ,पीडब्लूडी कार्यालय सहित पांच कार्यालय राजनादगांव से दुर्ग चला गया ,राष्ट्रीय अध्यक्ष को ये नहीं मालूम है की प्रदेश के कांग्रेस सरकार के इन पांच सालो में कांग्रेस की सरकार ने राजनादगांव के साथ दुर्व्यहार किया सरे के सरे विकास कार्य ठप्प हो गए ,जहा तक सवाल है खरगे जो को याद दिला दू भूपेश बघेल ने 16 लाख गरीबो का पीएम आवास छिना है ,केंद्र सरकार की योजनाओ का क्रियान्वयन नहीं करने के कारण आयुष्मान योजना ठप्प पड़ा हुआ है ,केंद्र सर्कार से प्रदेश सरकार को मिलने वाली सरकार योजनाओ के पैसे का दुरूपयोग हो रहा है ,उनको जवाब देने चाहिए ,जवाब देना चाहिए उनके मुख्यमंत्री के राज में हजारो करोड़ो का भरस्टाचार हुआ है ,शराब में ढाई हजार करोड़ का घोटाला ,500 करोड़ का कोयले में घोटाला ,1300 करोड़ का जो गौठान बना उसमे घोटाला। 600 करोड़ गरीबो के चावल में घोटाला ,गरीबो का चावल खा गए ,सीएम भूपेश बघेल आकण्ड भरस्टाचार में डूबी हुई है ,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयाना की बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही है और हम भारत को जोड़ने का काम करते है ब्यान में कहा की भारत से बहुत प्यार करते है खरगे जी ख्याल नहीं है इस देश को जेल बनाये देश में कांग्रेस राज में आपातकाल लगा 18 महीनो के जेल में कन्वर्ट हो गया प्रजा त्रंत की हत्या करने वाली कांग्रेस की पार्टी है।
डॉ रमन सिंह [पूर्व सीएम