Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Congress’s plan spread : कांग्रेस सरकार की योजना पर उठ रहे सवाल?? कांजी हाउस में 2 माह में लगभग 12 मवेशियों की हो गई मौत आखिर कौन हैं जिम्मेदार???

Img 20231014 Wa0063

Congress’s plan spread : कांग्रेस सरकार की योजना पर उठ रहे सवाल?? कांजी हाउस में 2 माह में लगभग 12 मवेशियों की हो गई मौत आखिर कौन हैं जिम्मेदार???

Chhattisgarh Talk / Exclusive News : बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत दशरमा के कांजी हाउस में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते दिखे मवेशी, हमारे संवाददाता की नजर रास्ते से गुजरते वक्त इन मवेशियों पर पड़ी तो संवाददाता द्वारा कांजी हाउस की पूछ परख ली और पड़ताल करने से पता चला कि बिना किसी शेड व छांव के कड़कती धूप के नीचे लगभग 40 से 50 मवेशिया जीवन और मौत के बीच संघर्ष करती दिखी जहां एक गाय मौत की अंतिम सांस लेती हुई दिखाई दी जिसके ऊपर सैकड़ो की संख्या में चींटियां चढ़ी हुई थी और उन्हें काट रही थी चूंकि उक्त गाय के आंख से आंसू बह रहे थे।

ग्रामीणों ने क्या बताया जानिए

लगभग 1600 आबादी वाले इस गांव के सचिव, सरपंच, कांजी हाउस संचालक आदि मौके पर कोई भी सुध लेने वाला जवाबदार व्यक्ति वहां नहीं दिखा। वही कांजी हाउस के बारे में पूछे जाने पर नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग बीते 2 माह में 12 से 13 गायों की मौत हो चुकी है जिसे कांजी हाउस संचालक आदि सहित जवाबदार लोगों द्वारा ठिकाने लगाया जा चुका है!

Chhattisgarh Talk के संवाददाता मौके पर पहुची

वही उक्त ग्राम के कांजी हाउस में गायों मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वही हमारे Chhattisgarh Talk के संवाददाता ने जब गौठान को देखा तो मौके पर चारा-पानी की व्यवस्था सहित छांव हेतु तीन शेड की व्यवस्था भी नहीं थी मवेशी खुले आसमान के नीचे तपती धूप में बैठे दिखे। ग्रामीणों ने नाम न छापने के एवज में बताया कि सरपंच, सचिव इस कांजी हाउस में झांकने तक नहीं आते। यह ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसके बावजूद उच्च अधिकारियों के किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं दिखती। सरपंच सचिव की निष्क्रिय कार्य प्रणाली के चलते अकारण ही मवेशी मौत के गाल में समा जा रहे हैं।

उक्त संबंध में जानकारी प्राप्ति हेतु ग्राम पंचायत दशरमा के कार्यालय भवन पहुंचे तो वहां पूर्व की भांति पुनः ताला लटका मिला जिस पर सचिव को मोबाईल से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया उसके बावजूद सचिव द्वारा फोन नहीं उठाया गया

Chhattisgarh Talk के संवाददाता जिला पंचायत CEO नम्रता जैन ली संज्ञान

उक्त संबंध में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन से पूछे जाने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए गंभीर गाय के ईलाज हेतु एम्बुलेंस भेजने व जॉचकर दोषीगणों पर कार्यवाही करने की बात कही उक्त संबंध में जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अतिरिक्त सीईओ योगेश वर्मा से मोबाइल के माध्यम से संपर्क पूछे जाने पर जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई ग्राम पंचायत के सरपंच कौशिल्या अंगद यदु से भी मोबाइल द्वारा संपर्क किए जाने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था

Leave a Comment