मिला नृत्य मनकामना बालेश्वर सम्मान
लतीफ मोहम्मद/देवभोग: विगत 11 एवम 12 मई को नेपाल के काठमांडू में आयोजित 10 वी अंतर्राष्ट्रीय डांस एवं म्यूजिक फेस्टिवल में रायपुर की बेटी आशिका सिंघल (6 वर्ष) ने जूनियर कथक विधा में बेहतर प्रदर्शन किया। आयोजन उत्कल युवा संस्कृति संघ द्वारा नेपाल फिल्म कैम्प के स्टूडियो थियेटर में किया गया था। दो दिवसीय इस आयोजन में 4 से भी ज्यादा हिंदू राष्ट्र के 30 से भी ज्यादा राज्यो के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित नेहासिंघ क्लासिक एकेडमी की ओर से आशिका सिंघल छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व कर रही थी। जिसकी प्रस्तुति देख मौजूद अतिथि भी आवक रह गए। 4 साल की उम्र से कथक कर रही आशिका ने 20 से भी ज्यादा प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान हासिल किया। -International Dance and Music Festival
आयोजन समिति के चेयर मैन परवा पटनायक, मुख्य सलाहकार न्यायधीश डीपी चौधरी, अध्यक्ष डॉक्टर विजयानंद सिंग की मौजूदगी में आशिका को जूनियर केटेगिरी में प्रथम स्थान पर नृत्य मनकामना बालेश्वरी सम्मान से स्मानित किया गया। आशिका अवंती विहार के श्रृष्टि प्लाजो में रहने वाले ब्यवासाई अमित सिंघल की सुपुत्री है।आशिका ने 2023 में भिलाई शहर में आयोजित नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय अवार्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। -International Dance and Music Festival