Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग? जानिए मंत्रियों के संभावित विभाग, दिल्ली से हाईकमान की फैसला लेकर रायपुर पहुंचें सीएम साय

Images (8) (2)

Chhattisgarh Cabinet Expansion: किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग? जानिए मंत्रियों के संभावित विभाग, दिल्ली से हाईकमान की फैसला लेकर रायपुर पहुंचें सीएम साय

अभिनव सोनी / रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय अपने कैबिनेट विस्तार के बाद दिल्ली दौरे पर है। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम आज रायपुर लौट आएंगे। माना जा रहा है कि सीएम के रायपुर लौटते ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों को मौका दिया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार में कई सीनियर नेताओं को जगह नहीं मिली है। माना जा रहा है कि जिन सीनियर नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिली हैं उन्हें निगम और मंडल में नियुक्ति दी जा सकती है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने निगम और मंडल में की गई राजनैतिक नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इसके बाद अब माना जा रहा है कि कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज नेताओं को आयोग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

List OF Cabinet Ministers Portfolios: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा रविवार को हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे में पार्टी हाईकमान के साथ बैठक की थी। इस बैठक में विभागों के बंटवारे पर मुहर लगा दी गई है। 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

दिल्ली में PM मोदी के साथ हुई विभागों के बंटवारे पर चर्चा

सीएम विष्णुदेव साय अपने दोनों डेप्युटी सीएम के साथ दिल्ली दौरे पर थे। यहां साय ने पीएम मोदी, अमित शाह समेत पार्टी के सीनियर नेताओं से मिले थे। सीएम विष्णुदेव साय ने इस मुलाकात को सौजन्य मुलाकात बताया था। वहीं, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मंत्रियों के विभागों बंटवारे पर भी चर्चा हुई है। हाईकमान की मुहर के बाद ही कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़े👇

सीएम Vishnudev Sai cabinet : नए मंत्रीयो के विभाग का किया बटवारा; जानिए किन मंत्री को मिला कौन-कौन विभाग???

साय के कैबिनेट में 9 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसमें से चार पुराने और पांच नए चेहरों को शामिल किया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार में युवाओं को मौका दिया गया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के हिसाब से कैबिनेट का विस्तार किया है।

Leave a Comment