CG Transfer News: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल! बदले गए 34 उप आयुक्त और सहायक आयुक्त समेत कई आबकारी अधिकारी, देखे लिस्ट

CG Transfer News: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल! बदले गए 34 उप आयुक्त और सहायक आयुक्त समेत कई आबकारी अधिकारी
CG Transfer News: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल! बदले गए 34 उप आयुक्त और सहायक आयुक्त समेत कई आबकारी अधिकारी

CG Transfer News: आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल! बदले गए 34 उप आयुक्त और सहायक आयुक्त समेत कई आबकारी अधिकारी, देखे लिस्ट

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने में आबकारी विभाग में तबादला किया गया है। कई जिलों के आबकारी अधिकारी बदले गए हैं।

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया। जानकारी के मुताबिक 34 उप आयुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत 13 जिला आबकारी अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है।

CG Transfer News: विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि राजधानी में ओवर रेट और शराब बिक्री डाउन समेत मिलावट की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते रायपुर के उपायुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी को हटाए गए। रामकृष्ण मिश्रा को उपायुक्त आबकारी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। बता दे कि विकास कुमार गोस्वामी के लिए यह पहली बार नही है इससे पहले कांग्रेस सरकार में जब बलौदाबाजार भाटापारा जिला में पदस्त थे तब तो पूरे जिले भर में खुलेआम ओवर रेत में शराब बिकती थी।

देखिए ETV भारत की खबर, ग्राहकों से बताया था ओवर रेट का सच..

इसके अलावा नकली मिलावटी शराब की भी काफी ज्यादा शिकायते भी देखने को मिला था। इसके बाद उसका तबादला कर दिया गया जिसके बाद लक्ष्मीकांत गायकवाड़ को जिले का प्रभार मिला तब भी यह शिलशिला चलता रहा और बलौदाबाजार में भी ओवर रेट और शराब बिक्री डाउन समेत मिलावट की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते बलौदाबाजार भाटापारा के जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ को भी हटा दिया गया। गजेंद्र कुमार सिंह को जिला आबकारी अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा की जिम्मेदारी दी गई है। इसका आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है।

इसे भी पढ़े: बलौदाबाजार सहायक आयुक्त आबकारी विकाश गोस्वामी सुपरवाइजरों से मांग रहा 2-3 लाख हर माह, पढ़िये क्या है पूरा मामला

सहायक आयुक्तों का तबादला

इनके अलावा जिन सहायक आयुक्तों का तबादला किया गया है, उसमें नंदन राठौर, विकास कुमार गोस्वामी, राजेश जायसवाल, मंजूश्री कसेर, दिनकर वासनिक, आशीष कोसम, सौरभ बख्शी, प्रकाश पाल, आलेख राम सिदार और प्रवीण वर्मा का नाम शामिल है.

जिला आबकारी अधिकारी के तबादले

जिला आबकारी अधिकारी के तबादले की बात की जाए तो उसमें नवनीत तिवारी ,रमेश कुमार सिन्हा, क्रिस्टोफर खलखो, डिगेश देवांगन, रतन सिंह नागेश, गजेंद्र कुमार सिंह ,आशा सिंह, लक्ष्मीकांत गायकवाड, रघुवर सिंह राठौड़, इकबाल अहमद खान, चंद्रहास यदु, सीआर साहू, योगेश्वर कुमार, अभिषेक तिवारी ,दीपक कुमार ठाकुर ,अजय सिंह धुर्वे और रवि शंकर साय का नाम शामिल है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी में एमके मायनी, नितिन कुमार शुक्ला, नागेश्वर मिश्रा और एसके नामदेव का तबादला किया गया है।

देखिए तबादले की लिस्ट

Excise Department News: कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में जमकर हेराफेरी!! आबकारी विभाग में चमक रहा ध्रुव तारा, शराब माफियाओं से कार्यवाही कम रंगदारी ज्यादा, नही हैं कैबिनेट मंत्री का डर??

CG Excise Department: शराब की सीसी में मिला कीड़ा: खरीदने के बाद पढ़ी नजर, सेल्समैन बोला-नही लूंगा वापिस छानकर पियो, ग्राहकों को नही दिया जाता बिल

Super Expensive News: शराब दुकान से लाखों रूपये की लूट, बंदूक की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, आबकारी ADO को नही हैं कोई जानकारी, सीसी टीवी फूटेज आया सामने

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर? Chhattisgarh Excise department silent

Leave a Comment