CG Police : शस्त्र से समाज, परिवार की रक्षा हो और हमेशा सत्य की विजय! विजयदशमी पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया शस्त्र पूजा

CG Police : शस्त्र से समाज, परिवार की रक्षा हो और हमेशा सत्य की विजय! विजयदशमी पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया शस्त्र पूजा

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / फरसगांव : बुराई पर अच्छाई के विजय पर्व विजयदशमी पर शस्त्र पूजने करने की परंपरा सदियों पुरानी है. शस्त्र पूजन की ये पर परंपरा विजयदशमी के दिन हर घर में विधिविधान से की जाती है। अपने शस्त्र की पूजा कर लोग यही कामना करते है कि उनके शस्त्र से समाज, परिवार की रक्षा हो और हमेशा सत्य की विजय हो ऐसे में हमेशा शस्त्रों के साथ रहने वाली पुलिस भी शस्त्र पूजन में पीछे नहीं है। फरसगांव थाना में पुलिस के जवानों ने मंगलवार 24 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन किया. जहा थाना प्रभारी विजय कुमार वर्मा, उप निरीक्षक नरेश साहू, नमिता टेकाम, सहायक उप निरीक्षक किशोर प्रजापति, प्रधान आरक्षक विजय पारेश्वर, लोकेश मरकाम, सलीम तिग्गा, जयश्री ध्रुव, साधना सिंह, बीना कोमरा, आरक्षक कृष्णा सोनवानी, कृष्णा सेठिया, हेमा शार्दूल, घनश्याम यादव, ममता ठाकुर सहीत पुलिस कर्मियों ने हवन कर शस्त्रों का पूजन किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है, ऐसे में पुलिस का प्रयास है कि वह पुरा काम करने वाले, देश विरोधी ताकतों और झगड़ा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर सके ।


Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….

Read More »
error: Content is protected !!