CG Nxal News: 3 वर्ष से निर्माणाधीन बचेली- सड़क समस्या कांग्रेस सरकार की देन, भाजपा सरकार बने महज हुए 2 महीने- अरविन्द कुंजाम

CG Nxal News: 3 वर्ष से निर्माणाधीन बचेली-  सड़क समस्या कांग्रेस सरकार की देन, भाजपा सरकार बने महज हुए 2 महीने- अरविन्द कुंजाम
CG Nxal News: 3 वर्ष से निर्माणाधीन बचेली-  सड़क समस्या कांग्रेस सरकार की देन, भाजपा सरकार बने महज हुए 2 महीने- अरविन्द कुंजाम

असीम पाल/Dantevada News: भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविन्द कुंजाम ने कहा की 40 की मि निर्माणाधीन बचेली- दंतेवाड़ा सड़क की लड़ाई नेरली, धुरली, समेली, भांसी, कमेली, गमावाड़ा समेत अन्य ग्रामीण छेत्रो के लोग पिछले 5 वर्ष से लड़ते आ रहे है और में स्वयं धुरली से हु पिछले 5 वर्षो में शाशन और प्रशाशन को सेकड़ो बार सड़क के अतिशीघ्र निर्माण हेतु हम सभी ग्रामीणों ने अवगत करवाया पर कांग्रेस की गूंगी बहरी शाशन ने 5 साल में एक नहीं सुनी,जिससे हताश होकर इन छेत्रो के ग्रामीणों ने भांसी में चक्काजाम भी किया पर आश्वाशन ही मिला निर्माण में कोई तेजी नहीं आयी। कुंजाम ने कहा की इस बदहाल सड़क से ग्रामीण इतने हताश और परेशान हो गये थे की नतीजे के तौर पर 2 माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया और विधायक चैतराम अटामी की ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा सरकार बनी।

कुंजाम ने कहा की भाजपा सरकार बनते ही हमारी पहल पर पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक चैतराम अटामी व भाजपा प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी के प्रयास से सड़क का कार्य तीव्र गति से आरम्भ हुआ तथा निर्माणाधीन कयी पुलिये इस 2 माह में बनाये गए।

Read Now: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ यहाँ करे आवेदन

लगातार भाजपा के नेताओ द्वारा सड़क निर्माण हेतु पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों समेत ठेकेदार को निर्देश दिए जाते रहे जिससे सड़क जल्द से जल्द बन कर तैयार हो परन्तु यह कार्य भी पूर्व की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चूका था, इस सड़क के टेंडर की सारी प्रक्रिया कांग्रेस सरकार में हुई और पूरा सड़क का ठेका एक ही दुर्ग के ठेकेदार को मिला जो सड़क बनाने में अयोग्य था आनन् फानन में पुनः टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और हम पूरी तरह आश्वस्त है की भाजपा शाशन में गुणवत्ता के साथ सड़क बनेगी।

अरविन्द कुंजाम ने कहा की पिछले 5 वर्षो में बैलाडीला ट्रक ओनर्स के किसी भी सदस्य ने सड़क से सम्बंधित मामले को लेकर न ग्रामीणों से चर्चा की न ही किसी तरह का सहयोग या समर्थन किया,इस सड़क का सबसे ज्यादा उपयोग बी टी ओ की ट्रक करती है जो रोजाना 200 से 300 ट्रक लोह अयस्क का परिवहन इसी सड़क के माध्यम से करती है।

इसे भी पढ़े: ऐसा दृश्य आपने नही देखा होगा!! छात्रावास कैसे बन गया खंडहर?? फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

कुंजाम ने कहा की भाजपा सरकार बने महज 2 महीने ही हुए और सड़क निर्माण की प्रक्रिया चल रही है पर जो सड़क पिछले 3 वर्षो में न बन सका उसे 2 माह में बनाना किसी भी स्वरुप से अस्मभव है और ऐसे वक्त पर जब विधायक चैतराम अटामी के प्रयास से निर्माण प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है और जनता आश्वस्त है तब आंदोलन की चेतावनी कही न कही बी टी ओ को निजी संपत्ति समझने वाले कुछ परिवहन नेताओ के भाजपा सरकार और विधायक के छवि को धूमिल करने के प्रयास को दर्शाता है और सड़क की लड़ाई जनभावना से जुडी हुई है इस पर चरित्रहीन राजनीती करना गलत है, आंदोलन की चेतावनी सड़क निर्माण का श्रेय लेने हेतु किया गया एक स्वार्थयुक्त और विफल प्रयास साबित होगा।

 

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; 'संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का' - Lok Sabha Election 2024

अमित शाह ने भरा कांकेर में हुंकार, 2 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का किया वादा, पीएम मोदी ने सवाल किया तो कांग्रेस को क्यो लगी मिर्ची; ‘संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों का’ – Lok Sabha Election 2024