CG News: शराब पीना पडा़ भारी! युवा अधिवक्ता कार सहित शिवनाथ नदी में डुबा हुई मौत पिकनिक मनाने आये थे नदी किनारे

CG News: शराब पीना पडा़ भारी! युवा अधिवक्ता कार सहित शिवनाथ नदी में डुबा हुई मौत पिकनिक मनाने आये थे नदी किनारे
CG News: शराब पीना पडा़ भारी! युवा अधिवक्ता कार सहित शिवनाथ नदी में डुबा हुई मौत पिकनिक मनाने आये थे नदी किनारे

Baloda Bazar Accident News: बलौदाबाजार जिले के करही बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर के पास मंगलवार देर शाम पिकनिक मनाने आये तीन दोस्तों में से एक युवक जो पेशे से अधिवक्ता था कार सहित नदी में डुबने से मौत हो गई यह जरूर है, कि नशे मे धुत्त उसके दोस्तों ने बचाने की भरपूर कोशिश की और नदी से बाहर भी निकाला पर तब तक देर हो गई और जब जिला हास्पिटल लाया गया डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के दोस्त पवन ने मीडिया को बताया कि तीनों दोस्त पिकनिक मनाने नदी किनारे गये थे इस दौरान उन्होंने शराब का सेवन किया था घटना के समय जयलाल कार में था तथा वे दो दोस्त नदी में मुंह धो रहे थे इसी दौरान जयलाल कार चालू कर नदी में घुस गया जिसे बचाने का प्रयास किया गया बाहर भी निकाले और पुलिस को सूचना दिया।

इसे भी पढ़े-  न्याय का गोहार लगते बदल गए चार कलेक्टर और सात तहसीलदार, आखिर कब तक प्रकरण का निराकरण करेगी प्रशासन

करही बाजार चौकी प्रभारी नवीन शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार करही बाजार के रामपुर मंदिर के पास तीन दोस्त जयलाल सोनवानी, यशवंत दिनकर व पवन छिंदोडे पिकनिक मनाने आये थे इसी में से एक युवक जयलाल सोनवा नीचे जिसे कार चलाना नहीं आता था कार चालुकर नदी की ओर ले गया नियंत्रण नहीं होने से कार सीधे नदी में घुस गयीऔर पानी में डुब गया इस घटना को देख उसके दोस्तों ने देखा और उसे बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँच मृतक को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गयी है। तीनों दोस्त करही बाजार चौकी अंतर्गत ही राजपुर व ओटेबंद गाँव के रहने वाले थे तथा मृतक अधिवक्ता था। घर वालो को सूचित किया गया है।


CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….

Read More »
error: Content is protected !!