CG News: कार्मेल स्कूल की एक और छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल

CG News: कार्मेल स्कूल की एक और छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल
CG News: कार्मेल स्कूल की एक और छात्रा ने की खुदकुशी, शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल

प्रदीप मिश्रा/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाली 8 वीं कक्षा की छात्रा ने नवनिर्माणधीन मकान में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली, क्षेत्र में फैली सनसनी,दरअसल बीते 15 दिन पहले भी एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी थी इसके बाद फिर अंबिकापुर के नमनाकला मोहल्ले में कार्मेल स्कूल के समीप रविवार को देर शाम एक निर्माणाधीन मकान में फांसी झूलता शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतिका की पहचान कर ली है। घटना स्थल के पास ही मृतिका का घर है, परिजनों के द्वारा शव की पहचान अनुष्का के रूप में की गई है, जिसकी आयु महज 14- 15 वर्ष के बीच थी।

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम के गृह जिले में रेत माफियाओं का आतंक, शतरंज के खेल आखिर कौन शामिल? जानिए पूरा मामला

मृतिका कार्मेल स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा थी । बीते 15 दिनों के भीतर कार्मेल स्कूल की नाबालिग छात्रा द्वारा फांसी लगा आत्महत्या किए जाने की लगातार यह दूसरी घटना है।

एसडीओपी अखिलाश कौशिक ने बताया कि मृतिका के पास से सुसाइड नोट नही मिला है। रविवार को प्रातः वह घर में ही थी। घटना स्थल पर के समीप है। मामले की जांच की जा रही है। छात्रा ने किस वजह से फांसी लगाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।