वन विभाग वनरक्षक (Forest Guard) भर्ती 2024 CG forest Guard Recruitment
Government Jobs Chhattisgarh/आर्ची जैन: आपको बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ राज्य, शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बिलासपुर वृत्त के अधीन कार्यालयों / वनमण्डलो में वनरक्षक (खेल कोटे) के कुल 10 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलो प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है, जिसके लिए पात्र उम्मीदवारो के द्वारा Offline माध्यम से फॉर्म स्वीकार किया जाएगा, इस recruitment के संबंध में complete जानकारी इस लेख में बताई गई है।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 23/01/2024
आवेदन की अंतिम तिथि- 08/02/2024 तक
आवेदन प्रक्रिया / Application process – Offline Registered डाक के माध्यम से फॉर्म भरे जा सकते है।
सभी बेरोजगार योवाओ को मिल रहा रोजगार
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification-
मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से हायर सेकेण्ड्री (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण
शारीरिक अर्हताएं :-
- वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिये अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरूष अभ्यर्थी के मामले में चार घण्टे में 25 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में चार घण्टे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उन्हे विहित चिकित्सकीय और शारीरिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी।
- वनरक्षक पद के लिये न्यूनतम शारीरिक प्रमाप (स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा:- पुरुष अभ्यर्थी (ऊंचाई- 152-163 CM.), महिला अभ्यर्थी (ऊंचाई- 145-150 CM.) सीना सामान्य- 79 CM. न्यूनतम, सीने का फुलाव- 5 CM. न्यूनतम
आयु सीमा|Age Limits
दिनांक 01/01/2024 की स्थिति में अभ्यर्थी 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आयु के संबंध में हाई स्कूल या समकक्ष का प्रमाण पत्र अथवा अंक सूची की सत्यापित प्रति जिसमें जन्मतिथि अंकित हो संलग्न करना होगा।
वेतन की जानकारी | Salary Details
Post Name – वनरक्षक (Forest Guard)
Salary – 19500-62000 (LEVEL 04)
आंगनबाड़ी में निकली बंफर भर्ती यहाँ करे आवेदन
आवेदन कैसे करे | How To Apply
Application इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 08/02/2024 सायं 5.30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में वनमण्डलाधिकारी, बिलासपुर बनमण्डल, बिलासपुर सिंधी कॉलोनी, जरहाभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.) पिन 495001 पत्ते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित) स्पीड पोस्ट से ही भेजा जावे। कार्यालय में सीधे प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
पता |Address
वनमण्डलाधिकारी, बिलासपुर बनमण्डल, बिलासपुर सिंधी कॉलोनी, जरहाभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.) पिन 495001
चयन परीक्षा | Selection Process-
आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार चयन प्रकिया से गुजरना होगा। अर्ह अभ्यार्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए तिथि निर्धारित होने की सूचना पृथक से भेजी जावेगी एवं www.cgforest.com/www.forest.cg.gov.in पर अपलोड की जावेगी। इस हेतु यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी।