CG Excise Department: शराब की सीसी में मिला कीड़ा: खरीदने के बाद पढ़ी नजर, सेल्समैन बोला-नही लूंगा वापिस छानकर पियो, ग्राहकों को नही दिया जाता बिल
CG Excise Department: बलौदाबाजार जिले में ब्रांडेड शराब की बोतल के अंदर कीड़ा मिला है। युवकों ने शराब खरीदी थी। जिसके बाद उनकी नजर पड़ी। इस पर उन्होंने सेल्समैन को इसकी जानकारी दी। बोतल वापस करना चाहा। मगर उसने बोतल लेने से ही इनकार कर दिया। मामला गाड़ाघाट स्थित सरकारी शराब दुकान का है।
CG Excise Department: बलौदाबाजार के ग्राम अर्जुनी में शासन द्वारा संचालित शासकीय शराब दुकान से लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पर शराब दुकान में शराब के साथ कॉकरोच, केंचुए और कीड़े तक गटकने पड़ रहे हैं। ऐसा पीनेवाले नहीं कह रहे बल्कि, आबकारी विभाग और प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा नियुक्त सेल्समैन कह रहे हैं।
CG Excise Department: दरअसल, शासकीय शराब दुकान में ग्राम अर्जुनी के एक ग्राहक ने देशी शराब दुकान से तीन देशी मसाला पाव खरीदा जिसमें से एक शीलबंद शीशी के अंदर कुछ कीड़ानुमा सा दिखा। इस पर ग्राहक ने सेल्समैन से दूसरी शीशी मांगी तो वहां मौजूद सेल्समैन ने एक स्वर में कहा की शराब छानकर पी लो।
शीशी खोला तो मरा हुआ कॉकरोच पाया
जब ग्राहक ने शीशी का ढक्कन खोला तो शीशी में मरा हुआ कॉकरोच पाया गया। जब उसने दोबारा से शीशी बदलकर देने की मांग की तो सेल्समैन ने मना कर दिया। इस पर ग्राहकों ने शराब बेचने वालों के खिलाफ रोष जताया। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दी।
अर्जुनी स्थित सरकारी शराब दुकान में बिल भी नहीं दिया जाता है
इस दुकान के संबंध में यह भी पता चला है कि इस दुकान में शराब बेचने के बाद बिल भी नहीं दिया जाता है। जिससे यह प्रमाणित हो सके कि इस शराब को इस दुकान से लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि पूरे जिले भर के शासकीय शराब दुकानों में शराब खरीदी करने वाले ग्राहकों को बिल नही दिया जाता।
अर्जुनी शराब दुकान में मदिरा प्रेमी शराब के साथ कीड़े गटकने को मजबूर
देशी शराब दुकान का मामला, सेल्समेन द्वारा कीड़ेयुक्त शराब को झान कर पीने की नसीहत
CG Excise Department: शासन द्वारा संचालित शासकीय शराब दुकान में एक मामला नजर आया है, यंहा के देशी शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों को आबकारी विभाग के घोर लापरवाही के चलते शराब के साथ कॉकरोच ,केंचुए इतना ही नही कीड़े युक्त शराब गटकना पड रहा ये मदिरा प्रेमी नही कह रहे है अपितु आबकारी विभाग द्वारा प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा नियुक्त सेल्समेनों का कहना है।
देखिए वीडियो- https://twitter.com/ChhatisgarhTalk/status/1770355078538645806?t=6yR-0dHN4KOFc3H7e31fMw&s=19
CG Excise Department: बीते दिनों ग्राम अर्जुनी के ही एक ग्राहक ने अर्जुनी के देशी शराब दुकान से तीन देशी मसाला पाव खरीदा जिसमे से एक शीलबन्द शीशी के अंदर कुछ कीड़ानुमा सा दिखा जब ग्राहक ने शराब के जगह दूसरी शीशी का शराब देने की बात कही तो सेल्समेनों ने एक स्वर में शराब छान कर पी जाने की सलाह तक दे डाली जब युवक ने ढक्कन खोलकर जायजा लिया तो शराब के शीशी में कॉकरोच मर हुआ पाया गया, इतने बात पर भी शराब दुकान द्वारा बदलकर दूसरी शराब का पौआ युवक को नही दिया गया जिस पर युवकों ने शराब दुकान में शराब बेचने वाले के प्रति रोष व्यक्त किया इतना ही नही सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल कर दी गई जिस पर देखना यह है कि विभाग अपने इस कारनामों पर कितना शर्म कर कार्यवाई करता है।