CG employee नई सरकार से काफी उम्मीदें : नई सरकार बनने से अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के हित में कार्य होगा : सुशील गुप्ता
Chhattisgarh Talk / रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ जीवन दीप/डी एम एफ (अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी ) कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता कहना है, कि भाजपा सरकार बनने से अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारियों की जो मांग कांग्रेस सरकार में रूकी थी । वह भाजपा सरकार में जल्द से जल्द पूर्ण होगी और कर्मचारियों को नियमित एवं स्थाईकरण किया जाएगा एवं ठेका, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, अनियमित प्रथा को जड़ से समाप्त किया जाएगा ऐसी हमको उम्मीद है, और हम जल्द से जल्द मुख्यमंत्री एवं डिप्टी सीएम से मिलकर स्वास्थ्य विभाग में जिला मद, राज्य मद, केन्द्र मद, से कार्यरत अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों कि मांग एवं समस्याओ से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं डिप्टी सीएम अरुण साव एवं विजय शर्मा जी से अवगत कराएंगे
तथा यह भी संज्ञान में लायेंगे कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जिला मद, राज्य और केन्द्र मद जैसे जीवन दीप समिति, डी एम एफ, एन एच एम, एवं अन्य मदो से सेवा दे रहे संविदा, दैनिक वेतन भोगी, अनियमित जो कि 5 साल से 15-20 साल से अपनी सेवा निरंतर देते आ रहे हैं, जिनकी उम्र सीमा अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी के रूप में बढ़ती जा रही है.
भविष्य के साथ खिलवाड़
अगर अब भी हमारा नियमितीकरण, स्थाईकरण नहीं होगा । तो हमारे भविष्य के साथ एक खिलवाड़ होगा, इसीलिए मुख्यमंत्री से हमारा निवेदन है, कि जिनका भी 5-15 साल से ऊपर हो गया है, उनको नियमित, स्थाईकरण किया जाए एवं स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में ठेका, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, अनियमित प्रथा समाप्त करके समस्त कर्मचारियों को विभाग में ही समायोजन किया जाए, एवं इसी विषय में बात करने के लिए एवं अन्य मुद्दों एवं मांगों पर चर्चा हेतु बहुत जल्द ही बैठक आयोजन कि जाएगी है।
जिसमें अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डी एम एफ मद एवं जीवन दीप समिति मद एवं अन्य मदो के समस्त अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं प्रांत, संभाग, एवं जिला,के पदाधिकारीयो को आमंत्रित जाएगा, जिस बैठक में एक नई रणनीति के साथ नई सरकार से नियमितीकरण, स्थाईकरण, कि मांग हेतु जिला, संभाग एवं प्रांतिय पदाधिकारी, कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।