CG Election2023 : स्थानीय लोगों के साथ निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पत्रकारों ने शतप्रतिशत निर्वाचन हेतु लिया संकल्प–

प्रेस क्लब और मिडिया फेडरेशन के सदस्यों ने साप्ताहिक बाजार में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

CG Election2023 : स्थानीय लोगों के साथ निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पत्रकारों ने शतप्रतिशत निर्वाचन हेतु लिया संकल्प–

 

Chbattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / कोण्डागांव : लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु रविवार को प्रेस क्लब एवं मीडिया फेडरेशन के पत्रकारों ने साप्ताहिक बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कोण्डागांव जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुए पत्रकारों ने स्वप्रेरणा से स्थानीय साप्ताहिक बाजार में गांव-गांव से पहुंचे ग्रामीणों के बीच स्वीप कार्यक्रम चलाते हुए पत्रकारों ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सभी ने स्थानीय ग्राम देवी मां शीतला माता मंदिर परिसर से शुरुआत करते हुए हर मार्ग से होते हुए सब्जी भाजी विक्रेता, मनिहारी दुकान, बर्तन दुकान, जूता चप्पल दुकान जैसे अनेकों गांव शहर से पहुंचे ग्रामीणों को आने वाले चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बाजार में विभिन्न वस्तुओं को खरीदने पहुंचे खरीददारों को भी इस अभियान से जोड़कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

इस अवसर पर प्रेस क्लब एवं मीडिया फेडरेशन के अध्यक्ष इशरार अहमद के नेतृत्व में साप्ताहिक बाजार में हर वर्ग एवं हर उम्र के मतदाता को जोड़कर उत्साहित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर दूर दराज से आए ग्रामीणजनों के साथ शत प्रतिशत मतदान करने एवं लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों के साथ विभिन्न दुकानों के संचालक, ग्राहक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Chhattisgarh Election 2023 : घोटाले बाज वर्तमान कांग्रेस सरकार की पीएससी घोटाला बेरोजगारो के साथ बहुत बड़ा छलावा है साथ ही शराब घोटाला, कोयला घोटाला में वर्तमान कांग्रेस सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है – गौरीशंकर अग्रवाल

error: Content is protected !!