जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण से पहले विवाद: आमंत्रण पत्र में ‘हरीजन’ शब्द का इस्तेमाल, सतनामी समाज का आक्रोश, FIR की मांग

जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण से पहले विवाद: आमंत्रण पत्र में ‘हरीजन’ शब्द का इस्तेमाल, सतनामी समाज का आक्रोश, FIR की मांग (Chhattisgarh Talk)
जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण से पहले विवाद: आमंत्रण पत्र में ‘हरीजन’ शब्द का इस्तेमाल, सतनामी समाज का आक्रोश, FIR की मांग (Chhattisgarh Talk)

बलौदाबाजार में जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण से पहले विवाद! आमंत्रण पत्र में ‘हरीजन’ शब्द के इस्तेमाल पर सतनामी समाज का आक्रोश,FIR की मांग। जानिए पूरा मामला।

बालगोविंद मार्कण्डेय, बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले विवाद खड़ा हो गया है। कार्यक्रम के लिए जारी किए गए आमंत्रण पत्र में ‘हरीजन’ शब्द के उपयोग पर सतनामी समाज ने कड़ा विरोध जताया है। समाज के लोगों ने इसे अपमानजनक और संविधान विरोधी बताते हुए सिटी कोतवाली थाने का देर रात घेराव किया और इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग की।

‘हरीजन’ शब्द का इस्तेमाल: कैसे हुआ विवाद शुरू?

ग्राम खैरी के पंच मुन्ना कोसले को जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल और उपाध्यक्ष पवन साहू के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए एक आमंत्रण पत्र सौंपा गया। जब उन्होंने पत्र को ध्यान से पढ़ा, तो उसमें लिखा था—

“मुन्ना कोसले, समस्त हरीजन समाज, ग्राम खैरी”

इस शब्द के इस्तेमाल पर सतनामी समाज भड़क उठा। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि यह संविधान और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन है।

इसे भो पढ़े- बलौदाबाजार जिला पंचायत चुनाव: फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और 15-15 लाख की डील! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बागियों का कब्जा?

‘हरीजन’ शब्द का इस्तेमाल से सतनामी समाज का भारी आक्रोश, देर रात सिटी कोतवाली थाने का घेराव 

सोमवार देर रात, सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में बलौदाबाजार कोतवाली पहुंचे और जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल और उपाध्यक्ष पवन साहू के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

सतनामी समाज के वरिष्ठ सदस्य संतोष कुमार ने कहा—

“संविधान में 1982 से ही ‘हरीजन’ शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद इसे आमंत्रण पत्र में लिखना समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। यह न सिर्फ गलत है, बल्कि यह दर्शाता है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि समाज के प्रति कितने संवेदनहीन हैं।”

शिकायती आवेदन पर पुलिस ने क्या कहा?

सतनामी समाज के लोग इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने कहा—

“हमें शिकायत आवेदन मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!

हालांकि, समाज के लोगों ने कहा कि वे सिर्फ जांच के नाम पर मामले को दबाने नहीं देंगे। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

शपथ ग्रहण से पहले और बढ़ सकता है विवाद

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह मंगलवार को होना है। लेकिन इस विवाद के चलते कार्यक्रम में हंगामे की आशंका जताई जा रही है।

पहले भी हो चुका है विवाद

गौरतलब है कि इससे पहले 8 मार्च को भी बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत में बड़ा विवाद हुआ था। दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल और उपाध्यक्ष पवन साहू, दोनों बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी।

बलौदाबाजार में बीजेपी कार्यालय में हंगामा: निर्दलीय प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का जमकर विरोध!

बीजेपी कार्यकर्ता पहले ही इन दोनों नेताओं के खिलाफ नाराजगी जता चुके हैं। अब आमंत्रण पत्र विवाद के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं।

क्या प्रशासन सुलझा पाएगा विवाद?

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस विवाद को कैसे सुलझाता है और क्या यह मामला शपथ ग्रहण समारोह को प्रभावित करेगा। सतनामी समाज ने साफ कर दिया है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

👉 क्या शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्ण ढंग से होगा या विरोध प्रदर्शन तेज होगा? प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk)  अपडेट देता रहेगा!

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!

बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!

बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!

बलौदाबाजार में बीजेपी कार्यालय में हंगामा: निर्दलीय प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का जमकर विरोध!

इसे भो पढ़े- बलौदाबाजार जिला पंचायत चुनाव: फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और 15-15 लाख की डील! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बागियों का कब्जा?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!

error: Content is protected !!