CG Crime: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार, पति ने अपनी ही पत्नी को क्यो मारा? पढ़िए

CG Crime: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार, पति ने अपनी ही पत्नी को क्यो मारा? पढ़िए
CG Crime: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार, पति ने अपनी ही पत्नी को क्यो मारा? पढ़िए

CG Crime: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार, पति ने अपनी ही पत्नी को क्यो मारा? पढ़िए

ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में परिवारिक झगडा पर से आरोपी द्वारा टंगिया से वार करते हुए, कर दी गई अपनी पत्नि की हत्या

थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंच, आरोपी को किया गया गिरफ्तार

फगुलाल रात्रे/बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही बात दे कि बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में 21 जून को मोबाईल से सूचना मिला कि एक महिला की हत्या हो गई है। सूचना मिलने पर थाना लवन पुलिस का बल तत्काल घटनास्थल ग्राम तिल्दा (डोंगरा) के लिए रवाना हुआ। घटनास्थल पहुंचते ही मृतिका खिलेश्वरी पति खिलावन उम्र 36 साल तिल्दा (डोंगरा) शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ मिला।

इसे भी पढ़े- सीमेंट फैक्‍ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??

आसपास मौजूद लोगों एवं ग्रामवासियों से पूछताछ पर पता चला कि परिवारिक झगडा विवाद पर से 21 जून को सुबह 7 बजे आरोपी पति खिलावन उर्फ राजू के द्वारा टंगिया से मारकर अपनी पत्नी खिलेश्वरी की हत्या कर दी गई प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना लवन में अपराध क्र. 265/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी पति खिलावन उर्फ राजू उम्र 36 साल तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिसमें आरोपी द्वारा पारिवारिक विवाद पर से लोहे की टंगिया से वार कर अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टंगिया जप्त करते हुए, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

UGC ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट की जारी, सैकड़ो विश्वविद्यालय लिस्ट में शामिल, चेक करें कहीं आपकी विश्वविद्यालय भी तो नहीं? UGC Releases List Of Defaulting University’s 2024

error: Content is protected !!