Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG Crime: देसी आईडी ब्लास्ट का आरोपी पकड़ा बेगुनाह की हुई थी मौत, वर्तमान समय में इंसान की सहनशक्ति और क्षमा करने की शक्ति खत्म हो चुकी

CG Crime: देसी आईडी ब्लास्ट का आरोपी पकड़ा बेगुनाह की हुई थी मौत, वर्तमान समय में इंसान की सहनशक्ति और क्षमा करने की शक्ति खत्म हो चुकी
CG Crime: देसी आईडी ब्लास्ट का आरोपी पकड़ा बेगुनाह की हुई थी मौत, वर्तमान समय में इंसान की सहनशक्ति और क्षमा करने की शक्ति खत्म हो चुकी

CG Crime: देसी आईडी ब्लास्ट का आरोपी पकड़ा बेगुनाह की हुई थी मौत, वर्तमान समय में इंसान की सहनशक्ति और क्षमा करने की शक्ति खत्म हो चुकी

नेमिष अग्रवाल- राजनांदगांव न्यूज़: किसी एक व्यक्ति से आपसी रंजिश में व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के पूरे परिवार तक उजाड़ना चाहता है और लंबे समय तक योजना बनाता है। 2 दिन पूर्व डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव जामसरार में पंप का स्विच ऑन करने पर एक डेटोनेटर आईडी ब्लास्ट जैसी घटना संतोष वैष्णव के फार्म हाउस में हुई थी। ब्लास्ट का मकसद संतोष दाऊ के परिवार को मौत घाट उतारना था लेकिन आईडी ब्लास्ट में संतोष वैष्णव के फॉर्म में काम करने वाला गरीब मजदूर नरेश ओडी बिना वजह मर गया।

आईडी ब्लास्ट का उद्देश्य संतोष वैष्णव को या उसके परिवार को मौत की घाट उतारने का था लेकिन एक गरीब मारा गया।
आपसी रंजिश के चलते गांव के इलेक्ट्रीशियन एवं फार्म मालिक का संतोष वैष्णव का पड़ोसी ने देसी डिटरमिनेटर और बारूद से बम बनकर पंप के स्विच में प्लांट किया था जिसको चालू करते ही फार्म मालिक संतोष वैष्णव के फार्म के नौकर नरेश की मौत हो गई

आरोपी कुमार की दुश्मनी इतनी अधिक थी कि आरोपी ने संतोष दाऊ के परिवार की दुश्मनी को शरीर में टैटू बना कर रखा था। इस टैटू की को देखकर आमिर खान की गजनी फिल्म की याद आ रही थी। आरोपी कुमान कुँवर इलेक्ट्रीशियन था और खुद से देसी डेटोनेटर बनाया और बारूद का इंतजाम कर बम बनाया था।

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में निकली 1133 पदों पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती, अंतिम तिथि आज जल्दी करे आवेदन

एडिशनल एसपी मुकेश ठाकुर ने बताया फर्म मालिक संतोष वैष्णव की आपसी रंजिश अपने पड़ोसी कुमान कुवर से थी ।
जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन था उनकी आपसी रंजिश खेत आजू-बाजू होने के अलावा पंचायत चुनाव से भी आपसी दुश्मनी भी थी।

कुमान कुवर कुंवर ने जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन था उसने फार्म मालिक संतोष वैष्णव के परिवार से आपसी रंजीश के कारण परिवार की हत्या का प्लान बनाया था

इलेक्ट्रीशियन कुमान कुवर ने बाजार से सामान कुछ सामान खरीद कर स्पार्क करने वाला एक देसी डेटोनेटर यंत्र तैयार किया ।

इसे भी पढ़े- कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए बुरी खबर! हो सकता है हार्ट-अटैक और ब्रेन-स्टॉक जैसी समस्या, पूरा पढ़िए

जिसको कुँवर ने 2 किलो बारूद के अंदर फिट किया

और कुँवर ने रात में जाकर फार्म मालिक के मोटर पंप के स्विच में फिट कर दिया

कुमान कुवर को पता था की संतोष वैष्णव या उसका भाई रोज सुबह लगभग 6:00 पंप का स्विच ऑन करने जाते है ।

कुँवर ने संतोश हत्या या उनके परिवार में जो भी सदस्य हत्या का मोटर पंप के प्लान स्विच ऑन करने से किया था

जिस दिन id और बारूद लगाया गया था उस दिन संतोष वैष्णव के पिताजी की तबीयत खराब हो गई जिसके कारण उनका परिवार अस्पताल में था और पंप मोटर के स्विच को चालू करने की जिम्मेदारी फार्म हाउस के नौकर नरेश ओडी को दी गई थी और स्विच ऑन करते ही फार्म हाउस का नौकर नरेश ब्लास्ट में मारा गया।

पुलिस ने दो दिन की जांच के बाद आरोपी को आज पकड़कर कोर्ट में पेश किया।

CG Election: विधायकी का भूत अब तक पूर्व विधायक के सिर से नहीं उतरा….

Leave a Comment

CG News Doctor tortured woman : छत्तीसगढ़ में महिला सहकर्मी को डॉक्टर ने किया प्रताड़ित, गर्ल फ़्रेंड बनने के लिये दबाव डालते हैं, डीएमएफ के नोडल अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े महिला को कर रहे प्रताड़ित,, जानिए क्या है मामला….